
Etawah news: प्रधानमंत्री पर अभद्र, आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के इटावा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी और आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया। पुलिस मुठभेड़ में हुई गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए एसएसपी इटावा संजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है। जिसके ऊपर हत्या का प्रयास से लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज है। लखनऊ में हत्या का मामला एक चल रहा है। जो अदालत में विचार अधीन है।
इटावा पुलिस ने मनीष यादव उर्फ पतरे पुत्र ज्ञान सिंह निवासी चौबिया नगला प्रधान को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ इटावा के विभिन्न थाना क्षेत्रों में और लखनऊ में 19 मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें लखनऊ में हुए हत्या का भी मामला शामिल है।
एसएसपी इटावा ने किया खुलासा
एसएसपी इटावा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मनीष यादव उर्फ पतरे ने नरेंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की थी। आपत्तिजनक वीडियो भी पोस्ट किया था। जिसको देखते हुए चौबिया थाना में संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। आज 13 अगस्त को मुठभेड़ में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले हिस्ट्रीशीटर मनीष यादव को गिरफ्तार किया गया है। जिसके खिलाफ संगीन धाराओं में 19 मुकदमे दर्ज हैं।
मनीषा दो किस पार्टी से है पर टिप्पणी नहीं
एसपी ने बताया कि मनीष यादव के खिलाफ हत्या का प्रयास सरकारी कर्मचारी पर हमला सहित अन्य मामले शामिल है। लखनऊ में हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज है। जो अदालत में विचाराधीन है। मनीष यादव का अपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वह किस पार्टी का है इस पर टिप्पणी नहीं करेंगे। मनीष यादव समाजवादी पार्टी से जुड़ा है और उसकी अखिलेश यादव मुलायम सिंह यादव के साथ तस्वीरें हैं।
Published on:
13 Aug 2023 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
