28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Etawah news: घर जाते समय रास्ते में स्कूटी बंद हो गई, स्टार्ट नहीं हुई तो युवक ने लगा दी आग

इटावा में एक युवक ने अपनी स्कूटी में आग लगा दी। देखते-देखते आग में लगते उठने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ की।

less than 1 minute read
Google source verification
Etawah news: घर जाते समय रास्ते में स्कूटी बंद हो गई, स्टार्ट नहीं हुई तो युवक ने लगा दी आग

Etawah news: घर जाते समय रास्ते में स्कूटी बंद हो गई, स्टार्ट नहीं हुई तो युवक ने लगा दी आग

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक युवक अपनी स्कूटी से इतना परेशान हो गया कि गुस्से में उसने आग लगा दी। देखते-देखते स्कूटी से लपटे उठने लगी। स्कूटी को जलते देख मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके पहले की लोग समझ पाते स्कूटी जलकर खाक हो गई। सूचना पाकर मौके पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस भी पहुंच गई और उन्होंने युवक से बातचीत की। तब युवक ने स्कूटी में आग लगाने का कारण बताया।

घटना आगरा कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग की है। मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र के नौरमई निवासी अविनाश जसवंत नगर से करहल जा रहा था। मलाजनी के पास सेल्फ स्टार्ट स्कूटी खराब हो गई। सेल्फ स्टार्ट स्कूटी की खराबी के कारण हुआ काफी परेशान हो गया। स्कूटी स्टार्ट नहीं हो रही थी। जिससे वह नाराज होकर स्कूटी में आग लगा दी देखते-देखते स्कूटी में लपटें उठने लगी।

यह भी पढ़े:

पेट्रोलिंग पुलिस भी मौके पर पहुंची

सड़क पर आग की लपटें देख पेट्रोलिंग कर रही पुलिस मौके पर पहुंच गई। उन्होंने अविनाश से पूछताछ किया। पूछताछ के दौरान अविनाश ने बताया कि वह स्कूटी से अपने गांव जा रहा था। रास्ते में स्कूटी खराब हो गई। काफी प्रयास किया लेकिन स्कूटी स्टार्ट नहीं हुई स्टार्ट करने के दौरान ही आग लग गई।

Story Loader