28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Etawah news: सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता का योगी सरकार पर हमला, आजम खान के सदस्यता बहाल करने की मांग

इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार के लिए इटावा का कोई महत्व नहीं है। 6 वर्षों में एक भी ईट नहीं लगाई गई है। डिप्टी सीएम के बयान पर प्रतिक्रिया दी।

2 min read
Google source verification
Etawah news: सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता का योगी सरकार पर हमला, आजम खान के सदस्यता बहाल करने की मांग

Etawah news: सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता का योगी सरकार पर हमला, आजम खान के सदस्यता बहाल करने की मांग

उत्तर प्रदेश के इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पर बड़ा हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने आजम खान की सदस्यता बहाल करने की मांग की। सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक यादव ने कहा कि डिप्टी सीएम के वादे मीठी गोली है जो इटावा को सर्वश्रेष्ठ जिला बनाने का दावा करते हैं। लेकिन पिछले 6 वर्षों में यहां एक भी ईंट नहीं रखी गई है।

अशोक यादव ने कहा कि हेट स्पीच मामले में सरकार और शासन की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऊपर से इशारा मिलने पर कोर्ट का आदेश आता है। तमाम तरह की बातें भाषण में आती हैं। लेकिन आजम खान के खिलाफ कुचक्र रच कर मजबूत आवाज को बंद कर दिया गया। अब अदालत के आदेश के बाद रामपुर के पूर्व विधायक आजम खान की सदस्यता को एक बार फिर बहाल किया जाना चाहिए।

एमपी एमएलए कोर्ट ने दी थी सजा

आपको बता दें एमपी एमएलए कोर्ट ने हेट स्पीच मामले में आजम खान को 3 साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद उनकी सदस्य चली गई थी। अब एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें क्लीन चिट दे दिया है। जिसके बाद आजम खान की सदस्यता बहाली पर बहस हो रही है।

यह भी पढ़ें: साक्षी महाराज का अखिलेश यादव पर बयान, बोले पढ़े लिखे हैं, टारगेट बनाकर करते हैं काम

प्रदेश सरकार के लिए इटावा का कोई महत्व नहीं

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के इटावा दौरे के दौरान उनके किए गए वादों पर अशोक यादव ने बयान दिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार इटावा को हमेशा माइनस पॉइंट में रखती है। जिला पर्यटन के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है। लेकिन सरकार इस दिशा में उदासीन है। उन्होंने रामनगर फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की चर्चा की। बोले पिछले 5 वर्ष से ओवरब्रिज बनाने की बातें हो रही। लेकिन काम नहीं शुरू कराया गया।