29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर की घटना के बाद हाई अलर्ट पर इटावा पुलिस

इटावा के एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर वैसे भी पुलिस का फुट पेटोलिंग अभियान लगातार निरंतर चल ही रहा था लेकिन अचानक राजस्थान के उदयपुर मे हुई घटना ने पुलिस की सक्रियता को ओर तेज कर दिया है।

2 min read
Google source verification
UP Police

UP Police File Photo

राजस्थान के उदयपुर की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के इटावा मे पुलिस एर्लट मोड मे आ गई है। पुलिस की सबसे पहली प्राथमिकता सोशल मीडिया पर निगाह रखने की बनी हुई है। इटावा के एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर वैसे भी पुलिस का फुट पेटोलिंग अभियान लगातार निरंतर चल ही रहा था लेकिन अचानक राजस्थान के उदयपुर मे हुई घटना ने पुलिस की सक्रियता को ओर तेज कर दिया है। इसी कारण पुलिस की कईयो टीमो को सोशल मीडिया को खंगालने के लिए लगा दिया है ।
उन्होने कहा कि इंटरनेट मीडिया को अच्छे कामों के लिए इस्तेमाल करें। अगर किसी के द्वारा भ्रामक, भड़काऊ व अफवाह फैलाने वाली पोस्ट शेयर की जाती है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।सिंह ने कहा कि जनपद में गंगा-जमुनी सभ्यता का पालन लोगों के द्वारा किया जाता है। तथा कुछ जगह देखने को मिला कि इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म का दुरुपयोग हो रहा है।

एसएसपी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि इंटरनेट मीडिया पर कोई भी भ्रामक सूचनाएं न डालें जिससे संवेदनशीलता बढ़ती है। अगर ऐसा करते किसी को पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी एवं जो भी शांति व्यवस्था भंग होती तो पुलिस को भी दिक्कत होती है। जो लोग भी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं वह अच्छे कामों के लिए करें तथा राजस्थान के उदयपुर में हुई घटना को लेकर कहा कि जनपद में सेक्टर व्यवस्था पूर्व से लागू थी एवं जगह-जगह पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पैदल गश्त किया जाता है।
राजस्थान के उदयपुर की घटना के बाद पुलिस सतर्कता बरत रही है। एसएसपी जय प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद, एएसपी क्राइम ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह ने शास्त्री चौराहा से बाजार तक पैदल मार्च किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग शांति का परिचय दें और किसी अफवाह पर विश्वास न करें।