
Etawah: पुलिस ने 62 मोबाइल बरामद किए, एसएसपी ने कहा आज का दिन काफी खास
उत्तर प्रदेश के इटावा में सर्विलांस और एसओजी की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। जब 62 मोबाइल फोन बरामद किया। जिनकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए है। एसएसपी इटावा ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खोया हुआ मोबाइल पाकर लोग काफी खुश हो गए। जिन्होंने मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी। बोले खुशियां बांटने में जो आनंद मिलता है। उसकी परिभाषा नहीं होती है।
एसएसपी इटावा ने बताया कि सर्विलांस और एसओजी की टीम ने 62 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इसमें तकनीकी का भी सहयोग लिया गया था। बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 10 लाख रुपए है। जिन्हें बांटा गया है। उन्होंने बताया कि यह एक तरह से पुलिस की तरफ से लोगों को प्यार बांटा गया है। लोग बड़ी खुशी से ले रहे थे। कई लोगों ने मोबाइल को लेकर उम्मीद छोड़ दी थी।
मोबाइल खोने के साथ मिलने की उम्मीद भी छोड़ देते हैं
मोबाइल पाक लोगों ने पुलिस के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया है। एसएसपी ने बताया कि जनवरी 2023 से लेकर अब तक 60 - 70 दिनों के अंदर ये मोबाइल बांटे गये है। एसएसपी ने बताया कि यह निश्चित रूप से मोबाइल धारकों के लिए उपहार स्वरूप है। जिनका मोबाइल खो जाता है। वह मिलने को लेकर उम्मीद भी खो देते हैं। सर्विलांस और एसओजी की टीम ने सफलता पाई है।
पुलिस ने लोगों को खुशियां बाट
उन्होंने कहा कि लोगों की खुशियां बांटने में आनंद मिलता है। उसकी कोई परिभाषा नहीं होती। वह महसूस किया जा सकता है। उन्होंने बरामद करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की। बरामद मोबाइल में 6 सैमसंग कंपनी के, 19 रियलमी, 8 रेडमी, 16 वीवो, दो इनफिनिक्स, 5 ओप्पो, दो मोटोरोला, एक वनप्लस, 2 पोको, एक टेक्नो कंपनी का मोबाइल है।
Published on:
27 Mar 2023 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
