21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Etawah: शिवपाल सिंह यादव ने निकाय चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान, योगी सरकार पर भी हमला बोला

इटावा में शिवपाल सिंह यादव ने निकाय चुनाव को लेकर की गई तैयारियों के विषय में बताया। सपा ने अपने प्रत्याशियों की भी घोषणा की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Etawah: शिवपाल सिंह यादव ने निकाय चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान, योगी सरकार पर भी हमला बोला

शिवपाल सिंह यादव की फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश के इटावा शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी को लेकर पूरे प्रदेश में आक्रोश है। निकाय चुनाव में बीजेपी साफ हो जाएगी। इसके साथ ही सपा ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के नामों की भी घोषणा की। पुरानी टाइम पर ही भरोसा जताया गया है।

निजी कार्यक्रम में पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी। निकाय चुनाव में इटावा की सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा होगा। उन्होंने बताया कि भाजपा लोकतंत्र को तहस-नहस करने में लगी हुई है। प्रदेश में जंगलराज है।

यह भी पढ़ें: अखिलेश ने जनसंख्या पर दी प्रतिक्रिया, लोगों ने कहा- सबसे बड़ी विरोधी सपा, 'नाटक' करना बंद करो

सपा ने की प्रत्याशियों की घोषणा

इधर सपा ने निकाय चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इटावा नगर पालिका से गुलनाज निवासी आलमपुर को प्रत्याशी बनाया गया है। भरथना से अजय कुमार उर्फ गुल्लू को प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि जसवंतनगर से सत्यनारायण संखवार उर्फ पुद्दल को टिकट दिया गया है।