1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इटावा: फर्जी वकालत नामा लगाकर ठगी करने का मामला, पिता पुत्र के बाद हुई तीसरी गिरफ्तारी

इटावा में फर्जी वाद दायर कर ठगी करने का मामला सामने आया है। अब तक इस मामले में पिता पुत्र सहित तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है। फर्जी वकालतनामा लगाकर वाद दायर किया गया था ।

less than 1 minute read
Google source verification
इटावा: फर्जी वकालत नामा लगाकर ठगी करने का मामला, पिता पुत्र के बाद हुई तीसरी गिरफ्तारी

इटावा: फर्जी वकालत नामा लगाकर ठगी करने का मामला, पिता पुत्र के बाद हुई तीसरी गिरफ्तारी

उत्तर प्रदेश के इटावा में फर्जी तरीके से वाद दायर कर लोगों को ठगने के मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त इटावा का ही रहने वाला है। इसके पहले पिता पुत्र की गिरफ्तारी हो चुकी है। जो मथुरा के रहने वाले हैं। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विवेचना के दौरान एक और नाम सामने आया था। जिस पर यह गिरफ्तारी हुई है।

यह भी पढ़ें: गेहूं के अच्छे उत्पादन के लिए क्या-क्या जरूरी है, जानें सीएसएयू कृषि वैज्ञानिक की सलाह

सिविल लाइन थाना पुलिस ने बताया कि रूपचंद पुत्र जगजीत सिंह निवासी मथुरा ने तहरीर देखकर बताया था कि बीते 13 अप्रैल को एडवोकेट दीपक यादव के रजिस्ट्रेशन नंबर पर उनके खिलाफ परिवाद दायर किया गया था। विशेष न्यायाधीश एससी एसटी इटावा के यहां दायर वाद के विषय में जानकारी की। तो पता चला कि एडवोकेट का रजिस्ट्रेशन नंबर और वकालतनामा फर्जी है। दोनों ही नंबरों पर किसी दूसरे का नाम दर्ज है।

अब तक कुल तीन गिरफ्तारी हुई

सिविल लाइन थाना पुलिस ने बताया कि रुपचंद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की गई। जिसमें दो नामजद अभियुक्तों सीताराम और प्रतीक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। विवेचना के दौरान एक अन्य अभियुक्त का नाम सामने आया। इसी आधार पर प्रेमचंद पुत्र रामकिशन निवासी सिसाहट थाना जसवंत नगर इटावा को गिरफ्तार किया गया है।‌ इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में यशवंत सिंह थाना प्रभारी सिविल लाइन, उप निरीक्षक ललित कुमार के साथ टीम के अन्य सदस्य शामिल थे।