
Farmer commits suicide along with his widowed bhabhi and innocent daughter उत्तर प्रदेश के इटावा में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक किसान ने अपनी मासूम बेटी, भाभी के साथ आत्महत्या कर लिया। घटना के पीछे कर्ज से परेशान होना बताया जा रहा है। जिसमें पड़ोस में रहने वाले दुकानदार का नाम सामने आ रहा है। आरोप है कि दुकानदार ने उधार में शराब देकर किसान को लती बना दिया। उधार का पैसा चुकाने के लिए किसान अपने खेत को भी बेच चुका है। इसके बाद भी कर्जदार बना रहा। एसएसपी इटावा ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। गांव के ही रहने वाले तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Farmer commits suicide along with his widowed bhabhi and innocent daughter सैफई थाना क्षेत्र के भदेई गांव निवासी दयाशंकर पुत्र वीरेंद्र सिंह ने अपनी विधवा भाभी पूजा और 15 माह की बेटी को शिवी के साथ आत्महत्या कर ली। बताया जाता है दयाशंकर खेती किसानी करता था। पत्नी गायत्री से पटरी नहीं खाती थी। वह अपने मायके में रहती है। जिससे उसका एक मुकदमा भी चल रहा है।
Farmer commits suicide along with his widowed bhabhi and innocent daughter मां सरोज देवी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि पड़ोस में जितेंद्र परचून की दुकान चलाता है। वह अपनी दुकान पर शराब भी बेचता है। जिसने दयाशंकर को उधार में शराब देकर उसका लती बना दिया। उपेंद्र यादव और रिंकू यादव भी शराब पीने के लिए पैसे उधार दिया करता था। जिससे वह शराब पीता था। उधार का पैसा चुकाने के लिए दयाशंकर ने अपनी खेती भी बेच दी। फिर भी कर्जदार बना रहा। उपेंद्र, रिंकू और उपेंद्र पिछले दो दिनों से दयाशंकर को परेशान करते थे।
Farmer commits suicide along with his widowed bhabhi and innocent daughter घटना के संबंध में मृतक की मां सरोज देवी ने बताया कि वह पड़ोस में गई थी। लोट करके आई तो देखा कि दया शंकर, पूजा और शिवी तीनों आंगन में पड़े हुए थे और उनके मुंह से झाग निकल रहा था। सभी को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया। एक-एक करके तीनों की मौत हो गई। मंगलवार की शाम को पूजा की मौत हो गई थी।
Farmer commits suicide along with his widowed bhabhi and innocent daughter एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक की मां की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पड़ोस में ही रहने वाले दुकानदार जितेंद्र, रिंकू यादव और उपेंद्र यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पूछताछ में पता चला की दया शंकर हमेशा शराब पीता रहता था। एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दयाशंकर का अपनी पत्नी से भी विवाद चल रहा था। हर पहलुओं पर जांच की जा रही है।
Published on:
28 Aug 2024 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
