31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन में आग: साजिश या दुर्घटना, इटावा में बिहार जा रही दो एक्सप्रेस ट्रेन में आग, रेलवे सेफ्टी कर रही जांच

इटावा में 8 किलोमीटर के अंदर एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना साजिश तो नहीं है। NCR के CPRO ने बताया कि रेलवे सेफ्टी मामले की जांच कर रहे हैं। डीएम-एसएसपी ने अस्पताल में घायलों का हाल-चाल जाना। ‌

2 min read
Google source verification
ट्रेन में आग: साजिश या दुर्घटना, इटावा में बिहार जा रही दो एक्सप्रेस ट्रेन में आग, रेलवे सेफ्टी कर रही जांच

घायलों का हाल-चाल लेते डीएम और एसएसपी इटावा

उत्तर प्रदेश के इटावा में 8 घंटे के अंदर दिल्ली से बिहार जा रही दो एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच में आग लग गई। जिसमें एक नई दिल्ली से दरभंगा जा रही हमसफर क्लोन एक्सप्रेस और वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन हैं। स्लीपर क्लास में लगी आज में झुलसे यात्रियों से मिलने के लिए डीएम-एसएसपी जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां उन्होंने घायलों से बातचीत की। डॉक्टर से घायलों के विषय में पूछताछ की। घटना को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं कि इटावा के आसपास ही दो एक्सप्रेस ट्रेनों में आगजनी की घटना कैसे हुई? कोई साजिश तो नहीं है। इस संबंध में बातचीत करने पर उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। उसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है। ‌

हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि पहली घटना की जांच चीफ कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी कर रहे हैं। दूसरे की भी जांच शुरू होगी। जांच के बाद ही जानकारी हो सकती है कि आग किन कारणों से लगी है‌। घटना के पीछे कोई साजिश तो नहीं है के सवाल पर उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। आपको बता दे सराय भूपत रेलवे स्टेशन और इटावा के बीच की दूरी 8 किलोमीटर है। इसी के बीच आग लगने की घटना हुई है। जिससे साजिश पर भी सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना: छात्रवृत्ति के लिए छात्र जल्द कर ले यह काम, नहीं तो वंचित रह जाएंगे

डीएम और एसएसपी इटावा ने घायलों के लिए हाल-चाल

इधर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घायलों से मुलाकात की। डॉक्टर से भी पूछताछ की। ‌आग में झुलसे घायलों का उपचार इटावा के जिला अस्पताल और सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। जिलाधिकारी ने डॉक्टर को उपचार के संबंध में निर्देश दिए आपको बता दें दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस के s6 डिब्बे में आग लग गई थी जिसमें 19 यात्री घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए इटावा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पीजीआई सैफई में भर्ती कराया गया है।