19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस महोत्सव को खास बनाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी 10 लाख की राशी, होगा भव्य समारोह

राम मंदिर और सरयू महोत्सव को लेकर होंगी भव्य तैयारियां। पहले से भी ज्यादा भव्य तरीके से मनाया जाएगा महोत्सव

2 min read
Google source verification
cm yogi adityanath

इस महोत्सव को खास बनाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी 10 लाख की राशी, होगा भव्य समारोह

इटावा. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए अयोध्या का संत समाज एकजुट है। इसके लिए एक सप्ताह पूर्व अयोध्या के संत समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इटावा में भेंट की थी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने संत समाज के समक्ष अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस बार सरयू महोत्सव को और अधिक भव्यता के साथ मनाया जाएगा।

दी 10 लाख रुपये की राशी

यह बात अयोध्या में स्थित प्रमुख पीठ राम बल्लभा कुंज के उत्तराधिकारी राजकुमार दास ने कही। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पूर्व अयोध्या से संतों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अयोध्या के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करने वाले प्रमुख कुंडों के जीर्णाेद्धार एवं राम मंदिर निर्माण के लिए मिले थे। प्रतिनिधि मंडल में वह भी शामिल हुए थे। इस पर मुख्यमंत्री ने अयोध्या के सांस्कृतिक महत्व के कुंडों के जीर्णाेद्वार के लिए धनराशि भी आवंटित की। इसके साथ ही प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले सरयू महोत्सव के लिए दस लाख रुपए की राशि भी भेंट की। इसके बाद इस बार सरयू महेश्वर महोत्सव ऐतिहासिक रुप से मनाया जाएगा।

शान और विराटता के साथ होगा सरयू महोत्सव

मथुरा में शराब बंदी के फैसले को उचित ठहराते हुए उन्होंने कहा कि सनातन तीर्थों पर शराब बंदी का संत समाज स्वागत करेगा। हाल ही में संघ प्रमुख मोहन भागवत के व्याख्यान पर चर्चा करते हुए कहा कि संघ जोड़ने का काम करता है। आंज्नेय सेवा संस्थान के अध्यक्ष संत शशिकांत दास ने कहा सरयू महोत्सव को और विराटता प्रदान करने के लिए तैयारियां की गई हैं। 25 जून को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी अयोध्या आएंगे। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो, इसके लिए अयोध्या ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारत के सर्व समाज के लोग आगे आएं तभी रामराज्य की परिकल्पना चरितार्थ हो सकेगी। राम मंदिर निर्माण के लिए तेजी लाने के लिए अपील करेगा। इससे पूर्व प्रमुख पीठ राम बल्लभा कुंज के उत्तराधिकारी राजकुमार दास का भरतिया कोठी के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अयोध्या जाते समय जोरदार स्वागत किया गया।