25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेशनल हाइवे पर मची मुर्गों की लूट, कोई बोरी तो कोई दूध की टंकी में भरकर ले गया

Highway Accident: उत्तर प्रदेश में एक्सिडेंट के बाद मुर्गे-मुर्गियों की लूट मच गई। दरअसल, एक डीसीएम में मुर्गे-मुर्गियों को लेकर जा रहा था। हाईवे पर डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गया। मुर्गे-मुर्गियों को देख राहगीरों ने उन्हें लूटना शुरू कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

इटावा

image

Aman Pandey

Feb 28, 2024

Highway Accident Chickens were looted on National Highway etawah

Highway Accident

Highway Accident: इटावा के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में हाइवे टायर फटने से एक डीसीएम पलट गया। हादसे की वजह से डीसीएम में भरे मुर्गे और मुर्गियां जमीन पर गिर गए। राहगीरों ने ड्राइवर की मदद की बजाया गाड़ी से मुर्गे-मुर्गियों को लूटना शुरू कर दिया।

हाइवे से निकलने वाले लोग मुर्गे-मुर्गियां लूटकर ले जाने लगे। कोई बोरियों में भरकर ले गया तो कोई दूध की टंकी में भर कर। ट्रक चालक ने लोगों को काफी रोकने की कोशिश की, लेकिन राहगीर नहीं माने।

मामला सराय भूपत गांव के सामने का है। जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद शरीफ खान डीसीएम में लगभग 27 क्विंटल मुर्गे-मुर्गियां लेकर कानपुर से आगरा जा रहा था। नेशनल हाइवे-2 पर अचानक डीसीएम का टायर फट गया, जिससे अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। हादसे के बाद डीसीएम में भरे हुए मुर्गे और मुर्गियां बाहर निकल बिखर गईं।

यह भी पढ़ें: भाजपा ने बढ़ाई अखिलेश यादव की टेंशन, विधान परिषद चुनाव में भी क्रॉस वोटिंग की संभावना

इसी बीच हाइवे से निकलने वाले राहगीरों ने मुर्गे-मुर्गियों को लूटना शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस लगभग एक घंटे बाद मौके पर पहुंची और हाइड्रा बुलाकर ट्रक साइड में करवाया। ड्राइव ने बताया की हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।