
Highway Accident
Highway Accident: इटावा के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में हाइवे टायर फटने से एक डीसीएम पलट गया। हादसे की वजह से डीसीएम में भरे मुर्गे और मुर्गियां जमीन पर गिर गए। राहगीरों ने ड्राइवर की मदद की बजाया गाड़ी से मुर्गे-मुर्गियों को लूटना शुरू कर दिया।
हाइवे से निकलने वाले लोग मुर्गे-मुर्गियां लूटकर ले जाने लगे। कोई बोरियों में भरकर ले गया तो कोई दूध की टंकी में भर कर। ट्रक चालक ने लोगों को काफी रोकने की कोशिश की, लेकिन राहगीर नहीं माने।
मामला सराय भूपत गांव के सामने का है। जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद शरीफ खान डीसीएम में लगभग 27 क्विंटल मुर्गे-मुर्गियां लेकर कानपुर से आगरा जा रहा था। नेशनल हाइवे-2 पर अचानक डीसीएम का टायर फट गया, जिससे अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। हादसे के बाद डीसीएम में भरे हुए मुर्गे और मुर्गियां बाहर निकल बिखर गईं।
इसी बीच हाइवे से निकलने वाले राहगीरों ने मुर्गे-मुर्गियों को लूटना शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस लगभग एक घंटे बाद मौके पर पहुंची और हाइड्रा बुलाकर ट्रक साइड में करवाया। ड्राइव ने बताया की हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
Updated on:
28 Feb 2024 05:56 pm
Published on:
28 Feb 2024 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
