16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला होमगार्ड का आरोप- पुलिसवालों ने कर दी बेटे की हत्या, कोतवाल बोले- मौत की वजह मिर्गी

महिला होमगार्ड का आरोप- पुलिस ने उसके बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी, और अब थानाध्यक्ष केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं...

2 min read
Google source verification
ekdil police station

इटावा. यूपी पुलिस की साख पर एक बार फिर बट्टा लगता दिख रहा है। पूछताछ के दौरान महिला होमगार्ड के बेटे की मौत से इकदिल थाने की पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवालिया निशान लग रहे हैं। महिला होमगार्ड का आरोप है कि पुलिस ने उसके बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी है, जबकि इकदिल थाने के प्रभारी अमित सिंह का कहना है कि युवक की मौत की वजह पुलिस की पिटाई नहीं, बल्कि मिर्गी का दौरा पड़ना है। इकदिल थानाध्यक्ष होमगार्ड के मृतक बेटे कमल शंखवार की मौत को लेकर जो सफाई दे रहे हैं, वो लोगों के गले नहीं उतर रही है। घटनास्थल पर मौजूद कई इलाकाई लोगों को कहना है कि पुलिस ने बर्बरता से मृतक की पिटाई की है। एसएसपी वैभव कृष्णा ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।

चोरी के आरोप में इकदिल पुलिस भूलपुरा निवासी महिला होमगार्ड के बेटे कमल शंखवार (18) को पूछताछ के लिए थाने ले जा रही थी। पुलिस ने उस पर चोरी की मोटरसाइकिल चलाने और चोरी का मोबाइल फोन इस्तेमाल का आरोप लगाया था। थाने ले जाते समय रास्ते में बाइक से गिरकर युवक बेहोश हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

...मुझे लेने आ रहा मेरा बेटा
मृतक की मां ऊषा देवी (नारी निकेतन में होमगार्ड हैं) ने बताया कि मेरा बेटा मुझे लेने आ रहा था। रास्ते से उसका फोन आया और उसने बताया कि पुलिसवाले झूठा आरोप लगाकर उसे पीट रहे हैं। थोड़ी देर बाद पुलिस सूचना देती है कि मेरा बेटा बाइक से गिरकर बेहोश हो गया है। होमगार्ड ऊषा देवी ने रोते हुए बताया कि पुलिस ने पीट-पीटकर मेरे बेटे को मार डाला है और अब कह रहे हैं कि मिर्गी का दौरा पड़ने से उसकी मौत हुई है। उषा देवी ने बताया कि उसके बेटे कमल को आज तक कभी मिर्गी का दौरा नहीं पड़ा। उसे ऐसी कोई बीमारी थी ही नहीं।

झूठ बोल रही पुलिस, बाइक के पूरे कागज मौजूद : महिला होमगार्ड
महिला होमगार्ड उषा देवी ने बताया कि पुलिस ने उसके बेटे को झूठे मामले में फंसाया और फिर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। ऊषा देवी ने बताया कि मेरे बेटे का जो मोटरसाइकिल है वह चोरी की नहीं, बल्कि खुद की है। बाइक के पूरे कागजात भी मेरे पास हैं। इसके अलावा मेरे बेटे के पास जो मोबाइल था, उसे मैंने खुद खरीदकर दिया था।

'अब केस वापस लेने की धमकी दे रहे थानाध्यक्ष'
मृतक की मां महिला होमगार्ड ऊषा देवी ने एसपी से शिकायत करते हुए कहा है कि इकदिल थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा केस वापस लेने की धमकी दी जा रही है।