17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दशहरे के दिन रावण बना पति, पत्नी को जिंदा जला दिया

ललितपुर जिले के मडावरा थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
madavara lalitpur

ललितपुर. आपको थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन है सोलह आने सच! जिले के मडावरा थाना क्षेत्र में एक कलयुगी रावण ने सीता का ही दहन कर दिया। दशहरे के दिन जब लोग रावण को जलाने की तैयारी में थे, शराबी पति ने पत्नी को जलाकर मार डाला। सूचना मिलते ही दलबल के मडावरा एसओ मौके पर पहुंचे और मृतका के मायके में सूचना भिजवाई। मृतका के परिजनों ने उसके पति पर हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने पत्नी को जलाकर मार डालने के आरोपी पति को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है।

मडावरा थाना क्षेत्र के गिदवाहा निवासी हरचरन अहिरबार एक शराबी किस्म का व्यक्ति बताया जाता है। इसका परिवार काफी गरीबी और बदहाली की जिंदगी जी रहा है। बच्चे दाने-दाने को मोहताज हैं, मगर हरचरन रोज शराब पीता था। वह आए दिन अपनी पत्नी को मारता-पीटता था, क्योंकि वह उसे शराब पीने से रोकती थी। दशहरे के दिन भी दोनों के बीच शराब पीने को लेकर तू-तू मैं-मैं हुई। नशे में धुत गुस्साए पति ने अपनी पत्नी एक कमरे में बंद कर दिया और फिर मिट्टी का तेल छिड़ककर कमरे में आग लगा दी। देखते ही देखते कमरा धूं-धू्ं कर जलने लगा। हादसे में घटनास्थल पर ही पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
एक पति द्वारा पत्नी को जिंदा जलाए जाने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। जैसे ही मडावरा पुलिस को सूचना मिली, तत्काल मडावरा एसओ पुलिस बल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतका के मायके वालों को हादसे की सूचना दी। पुलिस से सूचना मिलते ही परिजनों में हाय-तौबा मच गई। मायके पक्ष की तरफ से हत्या के आरोपी पति पर मर्डर का केस दर्ज कराया गया है। मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी को जिंदा जलाने के आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।