
डिरेल होने से बची इटावा-मैनपुरी पैसेंजर ट्रेन, इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त
इटावा. जनपद में वैदपुरा इलाके मे सिरसा गांव के पास मैनपुरी जा रही इटावा-मैनपुरी पैसेंजर ट्रेन को पलटाने की साजिश शुक्रवार देर रात चालक की सूझबूझ के चलते नाकाम हो गई। रात करीब 10 बजे के आसपास हुई इस घटना के कारण रेल प्रशासन मे हडकंप मच गया।
बड़ा रेल हादसा होने से बाल बाल बचा
पुलिस ने आज बताया कि वैदपुरा इलाके मे सोनई मेला लगा हुआ था, जिसमें शामिल होने के लिए कई सैकड़ा इलाकाई लोगों ने हिस्सेदारी की। इसी दौरान कुछ नासमझ लोगों ने एक स्लीपर को उठा कर रेल पटरी पर रख दिया जिससे बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। देर रात करीब हुए हादसे के बाद मौके पर रेलवे के अन्य अफसर भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने पूरे वाक्ये की पड़ताल की। इस पैसेेंजर रेलगाडी में हादसे के वक्त उस समय करीब 20 के आसपास रेल यात्री थे। जिनको उतारने के बाद निर्णय लिया गया कि रेलगाड़ी को मैनुपरी के बजाय इटावा वापस ले जाया जाए इसी क्रम मे हादसे वाली रेलगाड़ी को वापस इटावा ले आया गया। हादसे के बाद देर रात काफी देर तक रेलवे के तकनीकी अफसरों की ओर से मंथन के बाद पैसेंजर रेलगाड़ी को मैनुपरी के बजाय इटावा वापस ले जाने का निर्णय ले लिया गया।
इमरजेंसी ब्रेक मारकर ट्रेन को पलटने से बचा लिया
हादसे के बाद आज सुबह से रेलवे कई अफसर जांच करने के लिए इटावा रेलवे स्टेशन पहुंच गए हैं। पूरे वाक्ये को लेकर रेलवे चालक समेत अन्य लोगों से बयानात लेने मे जुटे हुए हैं लेकिन कोई भी अफसर कैमरे के सामने कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। ट्रेन के चालक ने सजगता का परिचय देते हुए ट्रेन की गति धीमी कर इमरजेंसी ब्रेक मारकर ट्रेन को पलटने से बचा लिया। इस वजह से इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की खबर मिलने के बाद इटावा मुख्यालय से रेलवे सुरक्षा बल की टीम मौके पर पहुंची। रेलवे सुरक्षा बल के साथ साथ राजकीय रेलवे पुलिस की टीम भी मौके ए वारदात पर पहुंची लेकिन कोई भी अराजकतत्व दोनों बलों की टीमों को नहीं मिल सका।
किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं
पैसेंजर रेलगाडी के एक यात्री ने बताया कि ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगे और वह धमाके के साथ रुक गई। सूचना पर रेलवे कर्मी पहुंचे और राहत कार्य में लगे रहे। अभी तक इस मामले को लेकर रेलवे की ओर से किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है लेकिन देर शाम तक ऐसी संभावनाए जताई जा रही है कि संभावित अराजकत्त्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा ।
Updated on:
28 Jul 2018 03:10 pm
Published on:
28 Jul 2018 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
