25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई को बड़ी उपलब्धि: MRKH सिंड्रोम पीड़ित महिला का लैप्रोस्कोपिक सर्जरी, बनाया योनि मार्ग

Vaginal passage created Laparoscopic surgery इटावा में आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई को बड़ी सफलता मिली है। MRKH सिंड्रोम से पीड़ित महिला का दूरबीन विधि ऑपरेशन किया गया और सफलता पूर्वक योनि मार्ग बनाया गया

2 min read
Google source verification
ऑपरेशन करने वाली टीम और डॉक्टर वैभव कांति

Vaginal passage created Laparoscopic surgery उत्तर प्रदेश के इटावा के आयुर्विज्ञान संस्थान को बड़ी उपलब्धियां हासिल हुई है। जब जन्मजात कमी को दूरबीन विधि से ऑपरेशन करके दूर किया गया। स्त्री एवं प्रसूति विभाग के डॉक्टर वैभव कांति और उनकी टीम को यह सफलता हासिल हुई है। जिसमें सिंड्रोम से पीड़ित महिला का दूरबीन फिर से ऑपरेशन करके योनि मार्ग बनाया गया है।‌ जो जन्मजाति बीमारी थी। ऑपरेशन के बाद महिला धीरे-धीरे स्वास्थ्य लाभ ले रही है। डॉक्टर के अनुसार जल्दी अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। ‌

यह भी पढ़ें: Honour killing: पिता ने पुत्र और भाई के साथ मिलकर अपनी बेटी को जिंदा जलाया, अब मिली आजीवन कारावास की सजा

Vaginal passage created Laparoscopic surgeryउत्तर प्रदेश अखिल भारतीय आर्युविज्ञान अनुसंधान संस्थान रायबरेली में डॉक्टर वैभव कांति स्त्री रोग एवं प्रस्तुति विभाग में विभागाध्यक्ष के रूप में काम कर रही थी। जिन्होंने सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान को ज्वाइन किया है। मेयर रोकिटांस्की कुस्टर हाउसर (MRKH) सिंड्रोम से पीड़ित महिला अस्पताल पहुंची। जो एक जन्मजात बीमारी से पीड़ित थी। इस बीमारी में जन्म के समय से ही महिलाओं को गर्भाशय और योनि मार्ग विकसित नहीं होता है।

लैप्रोस्कोपिक विधि से हुआ ऑपरेशन

डॉक्टर वैभव कांति और उनकी टीम ने  लैप्रोस्कोपिक (Laparoscopic) सर्जरी से महिला का ऑपरेशन करने का निश्चय किया। जिसके माध्यम से एक प्राकृतिक योनि मार्ग बनाया गया। डॉ वैभव कांति और उनकी टीम को मिली इस सफलता से लोगों में खुशी है। डॉक्टर के अनुसार जल्द ही महिला को छुट्टी दे दी जाएगी।

ऑपरेशन करने वाली टीम के सदस्य

Vaginal passage created Laparoscopic surgery डॉक्टर वैभव कांति और उनकी टीम को मिली सफलता के बाद कुलपति प्रोफेसर प्रभात कुमार सिंह ने टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन ना केवल विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि है बल्कि इस प्रकार के जटिल मामलों के संबंध में नया रास्ता दिखाया है। ‌ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉक्टर वैभव कांति के साथ सर्जरी विभाग से डॉक्टर एसपी सिंह, सर्जरी विभाग से ही डॉक्टर विपिन गुप्ता, एनेस्थीसिया से डॉक्टर उर्वशी, डॉक्टर सारिका, डॉक्टर प्रगति, डॉक्टर शिल्पी शामिल थी। वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर आदित्य ने भी सहयोग किया। ‌