
मामूली सी बात पर बढ़ा इतना बवाल, मुक्के मार-मारकर निकाल ली जान
इटावा. उत्तर प्रदेश मे इटावा जिले के बकेवर इलाके के कस्बा के मुहल्ला हाफिजनगर में गाली देने से रोकने पर एक युवक ने दूसरे युवकी मुक्केबाजी करके हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामूली सी बात को पर हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक के पेट मे कई घूसे मार दिये जिससे वो बेहोश हो गया उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
मामूली सी बात पर बढ़ा बवाल
बकेवर कस्बे के मोहल्ला हाफिज नगर में मुफीस खां पुत्र अनीस खां 18 वर्ष मोहल्ले में ही एक दुकान से कुछ सामान लेने जा रहा था। तभी उसका मोहल्ले का ही एक युवक राजा हिंदुस्तानी पुत्र मेहराजुल इमामबाड़े के पास खड़ा था। उसने कुछ गाली उसको देकर सर में चपेट मार दी। इस पर मुफ़ीस खां ने उससे गाली देने से मना किया। दोनों में कहासुनी होने लगी। राजा हिंदुस्तानी ने मुफ़ीस को कई मुक्के पेट में मारे जिससे उसके पेट मे कोई गहरी चोट लगने से बेहोश होकर गिर पड़ा। उसका पिता बचाने दौड़ा तो उसको भी एक मुक्का मारकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। मुफिश के घर वाले उसको जिला अस्पताल लेकर भागे जहां रास्ते मे उसने दम तोड़ दिया।
मुक्केबाजी में गई जान
मारने वाला युवक घटना के बाद से भाग गया। मृतक युवक के घर वालों ने थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर इंस्पेक्टर आलोक राय मय फोर्स मौके पर पहुंचे। आरोपी युवक के यहां दबिश दी लेकिन वह घर से फरार मिला।
मृतक युवक मुफ़ीस के पिता अनीस ने राजा हिंदुस्तानी के विरुद्ध थाना पुलिस को प्रार्थनापत्र दिया जिस पर थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के तहत मामला दर्ज किया है। इटावा के एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामूली सी बात पर इस घटना को लेकर मुक्केबाजी मे एक युवक की जान चली गई है पुलिस ने पीड़ित परिवार की ओर से दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Published on:
03 Jul 2018 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
