25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mentha oil rate: 17 सितंबर को मेंथा तेल की कीमत सबसे अधिक, जानें आज का भाव

Mentha oil price मेंथा तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। आज एक बार फिर लाल निशान के साथ बाजार शुरू हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Mentha oil rate: 17 सितंबर को मेंथा तेल की कीमत सबसे अधिक, जानें आज का भाव

Mentha oil rate: 17 सितंबर को मेंथा तेल की कीमत सबसे अधिक, जानें आज का भाव

Mentha oil rate मेंथा तेल के दामों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। 27 सितंबर को 920 रुपए प्रति किलो बिकने वाला मेंथा तेल 28 सितंबर को 915 रुपए प्रति किलो पर आ गया और लाल निशान पर बंद हुआ। जो बताने के लिए पर्याप्त है कि मैं था। तेल की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आई है। आज सुबह की शुरुआत 915 रुपए प्रति किलो के साथ हुई है। जिसका औसत प्राइस 916 रुपए प्रति किलो रहने का अनुमान है।

मेंथा आयल के आज के दामों पर बाजार पर नजर डाली जाए तो कमोडिटी एक्सपर्ट रामबाबू के अनुसार आज का Best buy price 910 रुपए प्रति किलो और best sell price 916 प्रति किलो रहने का अनुमान है। 916 रुपए प्रति किलो आज का average price रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: रामलीला के जोकर की तरह लोगों का मनोरंजन कर रहे राहुल गांधी, साक्षी महाराज ने फिर दिया विवादित बयान

पिछले हफ्ते का बाजार

पिछले एक हफ्ते से बाजार अस्थिर है। कभी लाल निशान में तो कभी हर इंसान पर बंद हो रहा है। इस हफ्ते का Best price 944 रुपए प्रति किलो रहा है। 17 सितंबर 2023 के बाद किया रेट निवेशकों को नहीं मिला है। 27 सितंबर 2023 को 920 रुपए प्रति किलो बिकने वाला मेंथा तेल 28 सितंबर को 915 रुपए में आ गया। कमोडिटी एक्सपर्ट के अनुसार उतार-चढ़ाव का क्रम बना रहेगा।