
Mulayam Singh Yadav Funeral : सपा संरक्षक व तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की पार्थिव देह आज पंचतत्व में विलीन हो गई। राजकीय सम्मान के साथ सलामी के बाद बड़े बेटे अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंत्येष्टि स्थल पर तमाम बड़े नेताओं के साथ बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और जया बच्चन भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। जैसे ही नेताजी के पार्थिव शरीर को अग्नि दी गई तो वातावरण नेताजी अमर रहें के नारों से गूंज उठा। इस दौरान परिवार के लोगों के साथ हर किसी की आंखे नम थीं।
बता दें कि सोमवार सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह यादव के निधन की जानकारी मिलते ही पूरे उत्तर प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई थी। गुरुग्राम से उनका पार्थिव शरीर सैफई लाया गया। जहां सोमवार को ही सीएम योगी समेत तमाम नेताओं का श्रद्धांजलि देने पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। मंगलवार सुबह नेताजी के पार्थिव शरीर को रथ में रखकर सैफई में नुमाइश मेला ग्राउंड में लाया गया। जहां करीब दो बजे तक आम से खास सभी लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए। इसके बाद मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को ब्लॉक परिसर के पास पारिवारिक भूमि पर ले जाया गया। जहां विधिविधान से दाह संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई।
अखिलेश से लिपटकर रोए वरुण गांधी
भाजपा सांसद वरुण गांधी भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने अंत्येष्टी स्थल पहुंचे। जहां वह अखिलेश यादव से गले मिले और नेताजी को याद कर रो पड़े। उनके अलावा शरद पवार और अनिल अंबानी भी नेताजी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। उनके साथ ही बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और जया बच्चन भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
रक्षामंत्री राजनाथ के साथ ये नेता भी अंतिम दर्शन को पहुंचे
देश रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, बाबा रामदेव, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, लुगु देशम पार्टी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू, सपा विधायक अब्दुल्ला आजम समेत कई बड़े नेता अंत्येष्टि स्थल पर नेताजी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए भीड़ हुई बेकाबू
मुलायम सिंह यादव की पार्थिव देह के अंतिम दर्शन के लिए भीड़ बेकाबू हो गई। इसके चलते अंतिम दर्शन को बीच में ही रोकना पड़ा। बता दें कि इससे पहले शिवपाल यादव ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी।
चंदन की लकड़ियों से होगा नेताजी की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार
नेताजी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ चंदन की लकड़ियों से किया जाएगा। लकड़ियों की खेप अंत्येष्टि स्थल सैफई पहुंच चुकी है। समाजवादी व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष अंशुल गुप्ता ने बताया कि नेताजी के दाह संस्कार के लिए डेढ़ क्विंटल चंदन की लकड़ियां मंगाई गई हैं। इसके साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कन्नौज फूल भी मंगाए गए हैं।
Published on:
11 Oct 2022 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
