
Akhilesh and Awadhesh on Om Birla: फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के सवाल पर बुधवार को लोकसभा में जमकर ठहाके लगें। दरअसल, प्रश्नकाल के दौरान रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव सांसदों के सवालों का जवाब दे रहे थे, तभी समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद का नंबर आया लेकिन इससे पहले कि वो अपना सवाल पूरा कर पाते, माहौल में हल्कापन घुल गया।
अवधेश प्रसाद ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस, अयोध्या से लखनऊ के बीच चल रही है लेकिन मान्यवर ये दो तीन बार सांड़ से टकराई है। इसी बीच में अखिलेश यादव ने अवधेश प्रसाद से कहा कि ये पूछिए की ट्रेन सांड से कितनी बार टकराई? अखिलेश आगे फिर अवधेश प्रसाद से बोले- इटावा में क्यों टकराई है? इस पर अवधेश प्रसाद ने कहा- कई जगह टकराई है। इटावा में खासतौर से। इसके लिए बता दें आपकी कृपा होगी।
स्पीकर ने मुस्कुराते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की तरफ देखा। रेल मंत्री खड़े हुए। उन्होंने कहा- सांसद ने महत्वपूर्ण विषय उठाया है। मैं इसका डिटेल में जवाब दूंगा। मान्यवर अखिलेश जी के कमेंट की जरूरत नहीं है। ये एक महत्वपूर्ण सुरक्षा का विषय है। कैटल (मवेशी) जब लाइन के ऊपर आता है तो समस्या होती है। इस परेशानी को हल करने के लिए हमने बेहद फोकस्ड तरीके से काम हाथ में लिया है। देश भर में एक नए डिजाइन की फेंसिंग का काम चालू हुआ है। अब तक 800 से 900 किलोमीटर में जहां-जहां नई डिजाइन की फेंसिंग लगी है, वहां पर कैटर रन ओवर जीरो हो गया है। उसका फायदा देश को काफी मिला है क्योंकि कैटल रन ओवर के कारण दुर्घटना की संभावना बढ़ती थी। उसमें बड़ा सुधार आया है। इसे देश के दूसरे भागों में भी करेंगे।
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का जवाब पूरा होते ही स्पीकर ओम बिरला ने मुस्कुराते हुए कहा कि इटावा में इसलिए टकराते हैं क्योंकि आप हो, बताओ न इनको। इस पर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मैं कुछ कहना चाहता था लेकिन आपने कह दिया। इसलिए मैं कुछ नहीं बोलूंगा इस पर।
संबंधित विषय:
Updated on:
02 Apr 2025 04:21 pm
Published on:
02 Apr 2025 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
