10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ-आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस में गर्मी से एक रेलयात्री की मौत, धूप में तंदूर की तरह तपती है रेल

- केरला एक्सप्रेस में 11 जून को चार रेलयात्रियों की गर्मी से हुई थी मौत- 40 डिग्री पार पारे में तंदूर की तरह तपती है रेलगाड़ी - इंटरसिटी एक्सप्रेस में गर्मी से बुजुर्ग की मौत, इटावा रेलवे स्टेशन पर उतारा शव

2 min read
Google source verification
 Lucknow Agra Intercity Express

लखनऊ-आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस में गर्मी से एक रेलयात्री की मौत, धूप में तंदूर की तरह तपती है रेलगाड़ी

इटावा. बीते दिनों केरल एक्सप्रेस में चार रेल यात्रियों की मौत के बाद बुधवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस में गर्मी के कारण एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जीआरपी ने शव को ट्रेन से उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले को लेकर ट्रेन छह मिनट तक इटावा रेलवे स्टेशन पर रुकी रही। प्रभारी निरीक्षक जीआरपी कमला शंकर ने बताया कि स्टेशन से उन्हें मेमो प्राप्त हुआ था कि इंटरसिटी एक्सप्रेस के टॉयलेट में एक यात्री अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। ट्रेन जब स्टेशन पर रुकी तो रेलवे के डॉक्टर ने यात्री को मृत घोषित किया। उन्होंने बताया कि संभवतया गर्मी के कारण ही यात्री की मौत हुई है।

गाड़ी संख्या 2179 अप लखनऊ-आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस के डी-9 कोच में शहर के साबितगंज निवासी 65 वर्षीय मोे. याकूब यात्रा कर रहे थे। उन्हें लखनऊ से इटावा आना था। फफूंद निकलने के बाद वह टॉयलेट गए और वहीं पर बेहोश होकर गिर गए। यात्रियों ने जब देखा तो इसकी जानकारी टीटी स्टाफ को दी। ट्रेन रात 9.25 बजे जब इटावा स्टेशन पर रुकी तो पहले से मौजूद रेलवे के डॉ. अमरदीप सिंह ने जब यात्री को देखा तो उनकी सांसे थम चुकी थीं। उन्होंने याकूब को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : भीषण गर्मी में भभक उठे ट्रेन के कोच, केरला एक्सप्रेस में सवार चार यात्रियों की मौत

मौके पर पहुंचे जीआरपी के एसआई प्रकाश चंद्र शर्मा ने शव को ट्रेन से उतरवाया। तलाशी के दौैरान एक मोबाइल नंबर लिखी पर्ची यात्री की जेब से मिली। इस नंबर पर जब फोन किया गया तो मृतक के पुत्र अफजल, फैजान व भाई अब्दुल कुद्दूस स्टेशन पहुंचे और उन्होंने अपने पिता की पहचान की। जीआरपी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

तंदूर जैसी तपती है रेलगाड़ी
पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी लोगों के लिए परेशानियों का सबब बनी हुई है। हालांकि, गुरुवार को छाये बादलों की वजह से धूप नहीं निकली, बावजूद इटावा में पारे का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। भले ही धूप नहीं निकली, लेकिन उमस भरी गर्मी ने लोगों को दिन भर बेहाल किये रखा। अक्सर रेल यात्रा करने वाले जिले रामदीन श्रीवास्तव का कहना है कि कई बार सिग्नल न मिलने पर ट्रेन के कड़ी धूप में ऐसी जगह रोक दिया जाता है, जहां न पीने का पानी मिलता है और न ही सूरज से राहत। 45 पार पारे में रेलगाड़ी तंदूर जैसी तपती है।

यह भी पढ़ें : कन्या सुमंगला योजना के लिए इटावा से एक भी आवेदन नहीं, जानें- क्या है Kanya Sumangla Yojana