26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस के लिए कमाई का साधन बने ओवरलोड वाहन, ड्राइवर के साथ सिपाहियों की मारपीट का वीडियो वायरल

जीप से उतरे सिपाहियों द्वारा ट्रक के चालक को डंडे से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं...

2 min read
Google source verification
Police recovery with overloaded vehicles video viral

पुलिस के लिए कमाई के साधन बने ओवरलोड वाहन, ड्राइवर के साथ सिपाहियों की मारपीट का वीडियो वायरल

इटावा. उत्तर प्रदेश मे इटावा जिले के थाना बढ़पुरा की उदी पुलिस चौकी पर तैनात सिपाहियों के लिए बालू, गिट्टी की ओवरलोडिंग से लेकर ईंट और भूसे के वाहन कमाई का साधन बन गए हैं। गश्त के नाम पर सरकारी गाड़ी से ट्रकों को खदेड़कर मारपीट कर वसूली करते हैं। उदी चौकी के सिपाहियों द्वारा सरकारी जीप से मौरंग भरे ओवरलोड दो ट्रकों का पीछा करते हुए जाने के साथ ट्रक के चालक को मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें दो ट्रकों का पीछा किया गया।

ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट

एक ट्रक को थाना बढ़पुरा सीमा में रोक लिया गया जबकि दूसरे ट्रक को थाना पछायगांव चौराहा के पास रोककर चौकी उदी की जीप से उतरे सिपाहियों द्वारा ट्रक के चालक को डंडे से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। जिसमें पछायगांव का सिपाही भी शामिल रहा। बताया गया है उदी चौकी प्रभारी नितेन्द्र वशिष्ठ के ट्रांसफर के आदेश के साथ ही विगत चार दिनों से यह तैनात कुछ घाघ सिपाहियों द्वारा अधिकारियों के आदेशों को धत बताकर रात्रि में उदी चकरनगर मार्ग पर मोरंग, गिट्टी के ओवरलोड ट्रकों के अलावा भूसा और ईटों के ट्रैक्टरों से धन उगाही का काम कर रहे हैं। वहीं चकरनगर की ओर से ओवरलोड मोरंग के ट्रकों से दिनदहाड़े वसूली के लिए सरकारी जीप से पीछा करते हुए थाना पछायगांव सीमा तक पहुंचे और काम को अंजाम देते हुए चालक की मारपीट भी की।

होगी कड़ी कार्रवाई

बताया गया कि इसी बीच सूचना पर थाना पछायगांव प्रभारी एक ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाने में दाखिल किया। वहीं उदी चौकी पुलिस के सिपाहियों को लताड़ लगाई गयी कि तभी सिपाही जीप लेकर वापस उल्टे पाव भाग खड़े हुए। थाना बढ़पुरा प्रभारी से उक्त सिपाहियों द्वारा ट्रकों का पीछा करने के संबंध में जानकारी की तो उनके द्वारा अनिभिज्ञता जाहिर की गई। उन्होंने कहा कि चौकी प्रभारी की गैर मौजूदगी में किसी सिपाही द्वारा जीप का इस्तेमाल किया गया और ट्रक का पीछा किया गया है तो कार्रवाई होगी।