
tomorrow public holiday प्रदेश सरकार ने महाशिवरात्रि के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। कल बुधवार को सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। बैंक में भी छुट्टी की घोषणा की गई है। महाकुंभ 2025 में कल अंतिम शाही स्नान है। जिसको लेकर भी जिला प्रशासन सतर्क है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा पर विशेष रूप से निगरानी की जा रही है। महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवलिंग पर जलाभिषेक करने वालों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। महाशिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं और कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क है। जिलाधिकारी और एसएसपी इटावा जिले के मंदिरों का भ्रमण कर रहे हैं और सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के इटावा में महाशिवरात्रि के अवसर पर जिला प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। कल सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, बैंक बंद रहेंगे। जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी महाकुंभ 2025 का कल अंतिम स्नान है। इसके साथ ही महाकुंभ का समापन हो जाएगा। रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर भी पुलिस निगाह बनाए हैं। एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा अदम एवं अन्य अधिकारियों के साथ भारेश्वर मंदिर भरेह चटक चकरनगर चकरनगर का मौके का निरीक्षण किया इस मौके पर उन्होंने कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके पहले जिलाधिकारी इटावा के साथ एसएसपी इटावा ने हजारी महादेव मंदिर सरसई नावर उसराहार, नीलकंठ मंदिर थाना कोतवाली परिसर का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महाशिवरात्रि के अवसर पर कांवड़ यात्रा और भोले बाबा के जलाभिषेक की भीड़ को देखते हुए रोड डायवर्जन भी किया गया है। अब शहर के अंदर आने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है। रूट डायवर्जन की जानकारी के लिए देखें संलग्न फोटो-
Published on:
25 Feb 2025 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
