1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इटावा में रेडियो डमरू FM हुआ लांच, SSP ने किया शुभारंभ

Etawah News: रविवार की शाम इटावा SSP संजय कुमार वर्मा ने अपनी पत्नी के साथ इटावा पक्के बाग से एफएम रेडियो डमरु 89.6 का शुभारंभ किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Etawah News

एफएम रेडियो डमरु के शुभारंभ के दौरान ली गई फोटो

इटावा जिले के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब जनपद के लोग अपनी गाड़ी में बैठकर और घर के बंद पड़े रेडियो पर FM का लुफ्त उठा सकेंगे। दरअसल, इटावा क्लब में रविवार की शाम इटावा SSP संजय कुमार वर्मा ने अपनी पत्नी के साथ इटावा पक्के बाग से एफएम रेडियो डमरु 89.6 का शुभारंभ किया। एफएम रेडियो के जरिए इटावा के 50 किलोमीटर के एरिया में लोग हर छोटी-बड़ी गतिविधि एवं मनोरंजन का लुफ्त उठा सकेंगे।

SSP ने दिया ये संदेश
आपको बता दें कि SSP इटावा ने एफएम का शुभारंभ किया और सबसे पहला कुमार विश्वास के सबसे चर्चित गीतों में से एक कोई दीवाना कहता है गा कर सुनाया। उन्होंने लोगों से अपील की कि दुपहिया वाहन पर हमेशा हेलमेट का उपयोग करें और सुरक्षित चलें।

फाउंडर सौहाद्र और को-फाउंडर आर्यन ने कही ये बात

इस मौके पर रेडियो डमरू के फाउंडर एंड सीईओ सौहार्द दीक्षित और को-फाउंडर एंड वाइस प्रेसिडेंट आर्यन यादव ने बताया कि एफएम के माध्यम युवा वर्ग नए-नए गाने और जनपद से जुड़ी जानकारी पा सकेंगे।

एफएम डमरू के शुभारंभ के अवसर पर कोमल नाहाटा फ़िल्म अनलालिस्ट,विक्रम सिंह एसडीएम सदर,राघवेश अस्थाना,एमडी मितवा टीवी,अनुराग सिंह एंकर टाइम्स नाउ,अमरेश भारती यूट्यूबर,कार्यक्रम स्पॉन्सर्ड बाय - रुध्रांश ज्वैलर्स , पावर्ड बाय- जय महाकाल ट्रेडिंग कंपनी, एजुकेशन पार्टनर- पानकुंवर इंटरनेशन स्कूल,सिक्योरिटी पार्टनर- गुरुक्रिपा टेक्नॉलजिस,मीडिया पार्टनर- मितवा टीवी , मीडिया फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया,ब्रांड पार्टनर- महिंद्रा स्पेयर पार्ट्स, धनलक्ष्मी इंटीरियर,ग्लैमर पार्टनर- लक्मे सैलून इटावा,इवेंट पार्टनर -फेस्टिव इवेंट आदि गेस्ट मैजूद रहे।