इटावा. उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन के बाद समाजवादी गढ़ इटावा में बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन जोरदारी से मनाया गया। बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन समारोह में भारी जनसैलाब उमड पड़ा। उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन के बाद पहली बार बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन में बड़ी तादात में भीड़ उमड़ी। इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन हमेशा बसपा नेता नरेंद्र नाथ चतुर्वेदी के मैरिज हॉल में मनाया जाता रहा है। जहां पर इतनी बड़ी तादाद पर जन समुदाय नहीं जुटा करता था लेकिन, इस दफा मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है क्योंकि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा का गठबंधन हो चुका है।
ये भी पढ़ें- डिंपल यादव को जन्मदिन पर लखनऊ-कन्नौज से लेकर इन जगहों पर धूमधाम से मनाया गया जश्न, सपाईयों में खुशी की लहर
सपा-बसपा ने लगाए अखिलेश व मायावाती जिंदाबाद के नारे-
समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं ने संयुक्त रूप से बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन मनाते हुए केक काटा। बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन के मौके पर अनोखा नजारा देखने को मिला। जहां ‘बहन मायावती जिंदाबाद’ के नारे लगाए जा रहे थे तो वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के भी नारे बसपा और सपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा जमकर लगाए जा रहे थे।
ये भी पढ़ें- जन्मदिन पर भाजपा ने मायावती को दिया झटका, जिन्होंने बचाई थी मायावती की जान उनके बेटे ने आज कहा यह
चुनाव में उम्मीदवार को जिताने का दिलाया संकल्प-
बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष वी.पी.सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर उमड़े सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया है कि बहुत ही जल्दी संसदीय चुनाव होने वाला है। ऐसे में पार्टी की ओर से अधिकृत किए गए उम्मीदवार को हर हाल में जिताना है। यह प्राण हर कार्यकर्ता ले। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने दावा किया है कि क्योंकि उत्तर प्रदेश में सपा बसपा का गठबंधन हो चुका है ऐसे में निश्चित है कि अब दोनों दल के कार्यकर्ता और नेता मिलकर के काम करेंगे और पार्टी की ओर से निर्धारित की गई जिम्मेदारियों का बखूबी से पालन करने में अपने आप को खापाएंगे।
नुमाइश पंडाल में आयोजित मायावती के जन्मदिन समारोह में बसपा एमएलसी डा. भीमराव अंबेडकर, पूर्व एमएलए शिव प्रसाद यादव, बसपा अध्यक्ष वी पी सिंह, वीरू भदौरिया, सपा जिला अध्यक्ष गोपाल यादव नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन कुलदीप गुप्ता, पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया समेत दोनो दलो के दिग्गज नेता मौजूद।