पत्रिका न्यूज नेटवर्क
इटावा. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई अभिषेक यादव ने दावा किया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर समाजवादी परिवार से ही जिला पंचायत अध्यक्ष बनेगा। उन्होंने कहा कि भले ही सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी कितना ही दावा क्यों न करे, लेकिन समाजवादी पार्टी की विजय पताका को फहराने से कोई रोक नहीं पायेगा। सैफई के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि 1988 से जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर समाजवादी परिवार का ही प्रतिनिधि काबिज रहा है और इस दफा भी ऐसा ही होगा। उन्होंने जनपद की सभी 24 सीटों पर जीत का दावा किया।
यह भी पढ़ें : इटावा में जिपं अध्यक्ष पद पर सपा का ही रहेगा कब्जा, अखिलेश के चचेरे भाई ने किया जीता का दावा