10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुलायम को छोड़ पूरे कुनबे के खिलाफ चुनाव लड़ेगा शिवपाल का मोर्चा, बीजेपी में जाने पर दिया बड़ा बयान

शिवपाल का सेक्युलर मोर्चा मुलायम का समर्थन करेगा, लेकिन अखिलेश, धर्मेंद्र यादव, अक्षय यादव और डिंपल यादव के खिलाफ शिवपाल उतारेंगे प्रत्याशी

2 min read
Google source verification
samajwadi secular morcha

मुलायम को छोड़ पूरे कुनबे के खिलाफ चुनाव लड़ेगा शिवपाल का मोर्चा, बीजेपी में जाने पर दिया बड़ा बयान

इटावा. समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के गठन के बाद शिवपाल यादव काफी सक्रिय हो गये हैं। उनके एक्टिव होते ही सपा की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई हैं। सोमवार को ऐलान करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि उनका सेक्युलर मोर्चा मुलायम सिंह यादव का समर्थन करेगा, लेकिन अखिलेश यादव सहित परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ चुनाव में सभी लोकसभा सीटों पर मोर्चे का प्रत्याशी उतरेगा। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा गठित करने के बाद शिवपाल अपने परिवार के राजनीतिक सदस्यों से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं।

शिवपाल सिंह यादव ने साफ कर दिया कि अब अगर समाजवादी पार्टी या परिवार से सुलह का कोई प्रस्ताव आता है तो उस पर भी कोई विचार नहीं किया जायेगा, क्योंकि अब कदम आगे बढ़ा दिया है। आगे ही जायेंगे, पीछे लौटने का कोई मतलब नहीं है। लेकिन बसपा जैसी सभी समान विचारधारा वाली पार्टियों से गठबंधन की कोशिश होगी। भारतीय जनता पार्टी से मिलीभगत के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि समाजवादी विचारधारा वाले लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ नहीं जा सकते।

अखिलेश-डिंपल की मुश्किलें बढ़ाएगा शिवपाल का मोर्चा
सोमवार को शिवपाल यादव ने जिस तरह से इटावा में दमदारी के साथ पत्रकारों के समक्ष अपनी बात रखी। स्पष्ट है कि मुलायम सिंह यादव को छोड़कर शिवपाल सिंह अपने परिवार के राजनीतिक सदस्य अपने भतीजे व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, अपने दूसरे भतीजे बदायूं के सांसद धर्मेंद्र यादव, फिरोजाबाद के सांसद अक्षय यादव, अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ चुनाव मैदान में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के प्रत्याशियों को उतारने में हिचक नहीं करेंगे।

कंस-रावण से कर चुके हैं अखिलेश की तुलना
सेक्युलर मोर्चे के गठन के बाद से लगातार शिवपाल सिंह यादव अपने भतीजे और पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ मुखर हो चले हैं। अखिलेश यादव का नाम लिए बिना वह उनको कंस और रावण की संज्ञा दे चुके हैं। बीते दिनों उन्होंने मीडिया के सामने कहा था कि बुजुर्गों का सम्मान न करने वालों का अंत कंस और रावण जैसा ही होता है।

देखें वीडियो...