29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुलायम के ना कहने से शिवपाल खेमा में बढ़ी बेचैनी, समर्थक भी असमंजस में

प्रसपा की लखनऊ रैली पर व्यापक असर पडऩे की संभावनाएं।  

4 min read
Google source verification
mulayam

मुलायम के ना कहने से शिवपाल खेमा में बढ़ी बेचैनी, समर्थक भी असमंजस में

दिनेश शाक्य
इटावा. नेता जी मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के मौके पर अपने भाई शिवपाल सिंह यादव की ओर से सैफई में आयोजित किए गए समारोह में एन मौके पर ना के कारण प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की 9 दिसंबर को लखनऊ मे प्रस्तावित रैली पर खासा असर पडने की संभावनाएं बलवती हो गई हैं।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के एक वरिष्ठ नेता अपना नाम उजागर ना करने की शर्त पर बताते हैं कि शिवपाल सिंह यादव ने जिस उम्मीद से सैफई मे नेता जी के जन्मदिन के मौके पर समारोह का आयोजन कराके उनको आंमत्रित किया था उनके ना आने से वो उम्मीद तो पूरी नहीं हुई बल्कि शिवपाल सिंह यादव के ग्राफ मे गिरावट और दर्ज करा दी।
उनका कहना है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की ओर से मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के मौके पर समारोह का आयोजन इसी मंशा के तहत किया गया था अगर मुलायम सिंह यादव इस समारोह में हिस्सेदारी करने के लिए पहुंचते तो निश्चित है कि इसका असर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर प्रभावी ढंग से पड़ता। जिसकी मंशा को भांपने के बाद मुलायम सिंह यादव ने पीएसपी के कार्यक्रम से अपने को दूर रखने का मन बनाया। ऐसे मे पीएसपी के उन समर्थको के सामने बड़ी कठिनाई खड़ी हो गई है जो नेता जी के नाम पर आये थे क्योंकि यह उम्मीद जताई गई थी कि नेता जी का आशीर्वांद समाजवादी पार्टी नहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के पक्ष में है।

संभावना जताई जा रही है
असल में नेता जी मुलायम सिंह यादव ने सैफई मे आने के बजाय लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय में पहुंच कर सपा को बढ़ाने की दिशा में जोरदार पैरवी करते हुए अपने मंडल स्तर पर कार्यक्रमों को लगाने के निर्देश नेताओं को दे डाले। मुलायम सिंह के इस कदम से 9 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रस्तावित उनके नवगठित प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की रैली पर भी असर पडऩे की संभावना जताई जा रही है।
मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन दिवस को लेकर के सैफई के मास्टर चंदगीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर में विशाल दंगल का आयोजन किया हुआ था जिसमें मुलायम सिंह यादव के पहुंचने की पूरी पूरी संभावनाए जताई जा रही थी क्योंकि मुलायम सिंह यादव की तरफ से इस बात के संकेत भी दे दिए गए थे कि वह इस समारोह में अपर्णा यादव के साथ में हिस्सेदारी करने के लिए पहुंचेंगे लेकिन ऐन मौके पर मुलायम सिंह यादव ने सैफई आने का अपना कार्यक्रम निरस्त कर दिया। इससे शिवपाल समर्थकों को बड़ा झटका लगा है नतीजे के तौर पर शिवपाल सिंह यादव ने मुलायम सिंह यादव को लेकर के खासी नाराजगी यह कहते हुए जताई है कि नेताजी चापलूसो और चुगलखोरो से घिरे हुए हैं। नेता जी को इस समारोह में आना चाहिए था लेकिन नेताजी इस समारोह में नहीं आए नेताजी चापलूसी और चुगलखोरो से सजग रहे ऐसी सलाह उन्होंने नेता जी को दे डाली।
प्रशंसकों को खासा झटका लगा है
इस समारोह में नेताजी के ना पहुंचने को लेकर के शिवपाल सिंह यादव के समर्थकों और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रशंसकों को खासा झटका लगा है क्योंकि अगर मुलायम सिंह यादव इस समारोह में हिस्सेदारी करने के लिए पहुंचते तो निश्चित है कि शिवपाल सिंह का वजूद सैफई और इटावा के आसपास के इलाकों में व्यापक हो जाता लेकिन मुलायम सिंह की गैरहाजिरी में उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
जब मुलायम सिंह यादव अपने जन्मदिन समारोह में हिस्सेदारी करने के लिए नहीं पहुंचे हैं तो सैफई के लोगों से यह बात भी कहते हुए सुनी गई है कि मुलायम सिंह यादव अपने भाई के मुकाबले बेटे के साथ में खड़े हुए हैं और वह समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ते हुए देखना चाहते है इसी कारण उन्होने जन्मदिन समारोह से दूरी बना ली है।
इसीलिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के नेता शिवपाल सिंह यादव ने जन्मदिन समारोह को संबोधित करते हुए अपने समर्थकों और प्रशंसकों से इस बात का भरोसा हाथ उठाकर के लिया कि 9 दिसंबर को राजधानी लखनऊ में प्रस्तावित उनकी पार्टी की रैली में हर हाल में वह पहुंचेंगे कोई भी कार्यकर्ता और समर्थक किसी भी तरीके का बहाना ना बनाएं। हर आदमी एक दिन का समय निकालकर के जरूर पहुंचे ताकि वह बता सके कि उनकी ताकत अभी भी बरकरार है।

समाजवादी पार्टी का गुणगान करने में जुट गए
मुलायम सिंह यादव के सैफई ना आने को लेकर के समारोह स्थल में मौजूद तमाम समर्थकों प्रशंसक यह कहते हुए भी देखे गए हैं कि मुलायम सिंह यादव के नाम पर शिवपाल सिंह यादव अपने आप को स्थापित करने में जुटे हुए हैं लेकिन मुलायम सिंह यादव अपने बेटे के साथ पूरी तरीके से है यह बात अब सच साबित हो गई है क्योंकि वह जन्मदिन समारोह में नहीं आए हैं बल्कि अपने बेटे ओर उनके बच्चों से मिलने के बाद पार्टी कार्यालय जा कर समाजवादी पार्टी का गुणगान करने में जुट गए।

यह बात भरोसे के साथ में कह सकता हूॅ
मुलायम सिंह यादव की गैर हाजरी को लेकर के प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिला अध्यक्ष सुनील यादव बताते हैं कि नेताजी मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद उनकी पार्टी को मिला हुआ है उनकी पार्टी का जन्म नेताजी के ही आशीर्वाद से हुआ है। यह बात सही है कि नेताजी किन्हीं कारणों से जन्मदिन समारोह में नहीं आए हैं, लेकिन उनके आशीर्वाद मेंं कोई कमी नहीं है। यह बात भरोसे के साथ में कह सकता हूॅ। उम्मीद इस तरीके की है कि नेताजी जल्दी किसी दूसरे समारोह में नजर आएंगे। इस जन्मदिन समारोह मे मुलायम परिवार के सदस्यों ने भी पूरी तरह से दूरी बनाई। शिवपाल और उनके बेटे आदित्य के अलावा कोई भी सदस्य इस समारोह मे नहीं दिखा जब कि इससे पहले शिवपाल के अब तक के कार्यक्रमों में मुलायम परिवार के गैर राजनैतिक सदस्य बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी करने आते रहे है।