5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरी प्राथमिकता अब भी समाजवादी पार्टी है, भाजपा को हटाने के लिए सभी हों एकजुट: शिवपाल यादव

अपना रुख स्पष्ट करते हुए शिवपाल ने कहा कि राजनीति में संभावनाएं कभी खत्म नहीं होती हैं, बातचीत के दरवाजे खुले रखने चाहिए।

less than 1 minute read
Google source verification
shivpal-singh-yadav.jpg

इटावा. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने कहा है कि उनकी प्राथमिकता अभी भी समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन करना है। शिवपाल ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव महाभारत की तरह है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुशासन के खिलाफ धर्मयुद्ध में गरीब मजदूर, किसान और युवा उनका रथ बने हैं।

यह भी पढ़ें : सब्जियों के निर्यात का हब बना पूर्वांचल, खाड़ी देशों में भेजी जा रही हैं सब्जियां

शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता समाजवादी पार्टी से गठबंधन करना है और समय सीमा खत्म होने के बाद भी पीएपीएल के दरवाजे अभी बंद नहीं हुए हैं। अपना रुख स्पष्ट करते हुए शिवपाल ने कहा कि राजनीति में संभावनाएं कभी खत्म नहीं होती हैं, बातचीत के दरवाजे खुले रखने चाहिए। अब चुनाव पांच महीने दूर हैं, हमारी पहली प्राथमिकता अभी भी समाजवादी पार्टी है।

यह भी पढ़ें : अस्पताल के शौचालय में जन्मे बच्चे की हुई मौत, दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई- प्राचार्य

वहीं शिवपाल सिंह यादव ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से पूरे देश में लोग आक्रोशित हैं। अब समय की मांग है कि भाजपा को हटाने के लिए सभी एकजुट हों।

यह भी पढ़ें : कोरोना काल में बढ़ी गुड़ की डिमांड, देश के 15 राज्यों में बज रहा हापुड़ के गुड़ का डंका