19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केशव प्रसाद के अखिलेश-डिंपल चालीसा आरोप पर शिवपाल का जवाब- मेरा नाम ही काफी है

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के वार पर पलटवार किया है। केशव प्रसाद मौर्य के अखिलेश-‌डिंपल चालीसा का जवाब दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
shivpal_yada.jpg

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव गुरुवार को अपनी विधानसभा जसवंतनगर पहुंचे थे। एक होटल का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की। शिवपाल से केशव प्रसाद मौर्य के बयान, “शिवपाल यादव पार्टी में पद पाने के लिए अखिलेश-डिंपल के नाम का चालीसा पढ़ते हैं।” पर सवाल पूछे गए।

केशव के इस बयान पर शिवपाल बोले, “मुझे किसी पद की जरूरत नहीं है। पूरे उत्तर प्रदेश में ऐसा कौन सा व्यक्ति है, जो मुझे जानता नहीं है। मेरा बस नाम की काफी है। जय प्रकाश और डॉक्टर लोहिया का भी कोई पद नहीं था, हम तो उनकी परंपरा को निभा रहे हैं।”

आजम खान पर भी लगे झूठे आरोप
शिवपाल यादव ने आगे कहा, “हमारी पार्टी के आजम खान बहुत बड़े नेता हैं। कुछ लोगों ने उन पर भी कई झूठे आरोप लगाकर उन्हे जेल भेजा है। उन पर भी झूठे मुकदमे दर्ज कर उनके साथ साजिश कर रहे हैं।

बीजेपी सरकार नहीं लाई कोई निवेश
शिवपाल ने कहा, “हम बीजेपी सरकार के खिलाफ जनता को इकट्ठा कर रहे हैं। अब समय आ रहा है कि जल्द ही बीजेपी की चीजें सामने आ जाए। बीजेपी सरकार बड़े-बड़े पूंजीपतियों को तो सस्ती बिजली दे रही है। दूसरी तरफ आम लोगों के लिए बिजली महंगी कर रही है। बीजेपी सरकार के निवेशों को अच्छा तो तब कह सकते हैं, जब यहां निवेश आए और जमीन पर काम दिखाई दे। जनता को सरकार को सबक सिखाने की जरूरत है।”