सोशल मीडिया पर बुलेट से स्टंट करने का मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक हाथ जोड़कर स्टंट कर रहा है। जिसका रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। स्टंट करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर पुलिस की निगाह पड़ी। बुलेट मोटरसाइकिल के नंबर पर चालान किया गया।
एसएसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने वायरल वीडियो पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देश पर सोशल मीडिया टीम आरक्षी अभय शुक्ला ने बुलेट मोटरसाइकिल के नंबर से जानकारी प्राप्त की। नंबर के आधार पर 17 हजार रुपए का चलन काटा गया है। इसके साथ ही चेतावनी दी गई कि स्टंट करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।