20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाक्सो एक्ट के आरोपी ने जिला कारागार में फांसी लगा की आत्महत्या, मृतक कानपुर देहात का रहने वाला

इटावा के जिला कारागार में बंदी कैदी फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी। जो पाक्सो एक्ट का आरोपी था। डीएम और एसएसपी इटावा में घटना स्थल का निरीक्षण किया। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

2 min read
Google source verification

उत्तर प्रदेश की इटावा में जेल में बंद कैदी ने आत्महत्या कर लिया। इसकी जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद साक्ष्यों को एकत्र किया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक कानपुर देहात का रहने वाला था। जिसके ऊपर पाक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज था और 11 अक्टूबर को इटावा की जेल में लाया गया था। मृतक परिजनों को जानकारी दे दी गई है।‌ घटना जिला कारागार की है।‌ एसएसपी ने जल्द से जल्द शव के पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिये हैं। ‌

यह भी पढ़ें: उन्नाव जंक्शन रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, एक नंबर प्लेटफार्म के ऑफिस के लिए बन रहा नया भवन

कानपुर देहात के रसूलाबाद विजयपुर निवासी 22 वर्षीय रविंद्र कुमार दोहरे पुत्र जगदीश कुमार ने जिला कारागार के बैरक नंबर 9 के बाहर बने शौचालय में फांसी का फंदा बना लटक गया। घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन हलचल में आ गया। मृतक पाक्सो एक्ट का आरोपी था। जिसे औरैया जेल से 11 अक्टूबर को जिला कारागार इटावा भेजा गया था। इसकी जानकारी एसएसपी के साथ जिलाधिकारी को भी दी गई।

डीएम और एसएसपी ने भी निरीक्षण किया

घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला कारागार पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शौचालय में गमछे को फांसी का बंदा बन लटक गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सिविल लाइन पुलिस को जल्द से जल्द पोस्टमार्टम करने के निर्देश दिए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई है। ‌