
Lion Safari Park
उत्तर प्रदेश के इटावा लायन सफारी पार्क में शेरनी ने चार शावकों को जन्म दिया था, लेकिन जन्म के तुरंत बाद ही सभी शावकों की मौत हो गई। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। सफारी प्रबंधन के अनुसार, सभी शावक मृत पैदा हुए थे। सफारी के उप निदेशक विनय कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना गुरुवार देर रात की है जब शेरनी रूपा ने रात 2 बजे से सुबह 6 बजे तक चार शावकों को जन्म दिया। उन्होंने कहा कि चार शावकों की अचानक मौत असाधारण है और इसकी वजह का पता लगाने के लिए सभी शावकों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि शावकों की मौत का कारण क्या था।
सफारी प्रबंधन ने पार्क में सभी के लिए डॉक्टरों की टीम और कीपर की बेहतर व्यवस्था कर रखी थी, इसके बावजूद भी एक साथ चार शावकों की मौत से प्रबंधन के अधिकारी चिंतित हैं। फिलहाल, शावकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई (इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट) भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा।
इस घटना ने न केवल सफारी प्रबंधन बल्कि पूरे इलाके में चिंता की लहर पैदा कर दी है। प्रबंधन अब इस बात की जांच कर रहा है कि शावकों की मौत सामान्य परिस्थितियों में हुई है या किसी अन्य कारण से। शावकों की प्रीमैच्योर डिलीवरी भी एक संभावित कारण हो सकता है, जिसकी जांच की जा रही है। सफारी प्रबंधन की टीम पूरी तरह से स्थिति पर नजर बनाए हुए है और हर संभव कदम उठा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
Published on:
18 May 2024 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
