
Voter Awareness
देश में लोकसभा चुनाव 2024 अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ रहा है और पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होगा। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज ने एक अनूठी पहल की घोषणा की है।
सेंट जोसेफ कॉलेज ने यह निर्णय लिया है कि जिन छात्रों के माता-पिता 20 मई को मतदान करेंगे, उन्हें परीक्षा में 10 अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। इन अंकों को एक ही विषय में या फिर अलग-अलग विषयों में बांटा जा सकता है। इसके अतिरिक्त, स्कूल ने अपने स्टाफ के लिए भी एक विशेष प्रोत्साहन की घोषणा की है। जो शिक्षक और कर्मचारी मतदान करेंगे, उन्हें एक दिन का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा।
इस पहल के बारे में बात करते हुए सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने बताया कि यह निर्णय लखनऊ लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है। उन्होंने बताया कि 10 अतिरिक्त अंक छात्रों को एक ही विषय में या फिर विभिन्न विषयों में बांटे जा सकते हैं, जिससे छात्रों के प्रदर्शन में सुधार हो सके।
लखनऊ लोकसभा सीट पर इस बार का चुनाव भी काफी दिलचस्प माना जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मैदान में उतारा है, जबकि समाजवादी पार्टी ने रविदास मेहरोत्रा को टिकट दिया है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने सरवर मलिक को अपना उम्मीदवार बनाया है। सोमवार को होने वाले मतदान के बाद ही यह तय हो सकेगा कि किस उम्मीदवार की किस्मत ईवीएम में कैद होगी।
Published on:
18 May 2024 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
