30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 मई को करें मतदान, बच्चों को मिलेंगे 10 अतिरिक्त अंक और कर्मचारियों को मिलेगा अतिरिक्त वेतन

लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन से लेकर चुनाव आयोग कई अभियान चला रहे हैं। ऐसे में यूपी के स्कूलों की तरफ से भी 20 मई को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए अभियान चलाया गया है, जिसमें बच्चों को अतिरिक्त अंक और कर्मचारियों को अतिरिक्त वेतन देने की घोषणा की गई है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

May 18, 2024

Voter Awareness

Voter Awareness


देश में लोकसभा चुनाव 2024 अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ रहा है और पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होगा। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज ने एक अनूठी पहल की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: पांचवें चरण से पहले राजा भैया का किसी भी दल को समर्थन न देने का ऐलान

सेंट जोसेफ कॉलेज ने यह निर्णय लिया है कि जिन छात्रों के माता-पिता 20 मई को मतदान करेंगे, उन्हें परीक्षा में 10 अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। इन अंकों को एक ही विषय में या फिर अलग-अलग विषयों में बांटा जा सकता है। इसके अतिरिक्त, स्कूल ने अपने स्टाफ के लिए भी एक विशेष प्रोत्साहन की घोषणा की है। जो शिक्षक और कर्मचारी मतदान करेंगे, उन्हें एक दिन का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: प्रधानाचार्य पर अश्लील हरकत का आरोप, पीड़ित शिक्षामित्र ने लगाई न्याय की गुहा

इस पहल के बारे में बात करते हुए सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने बताया कि यह निर्णय लखनऊ लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है। उन्होंने बताया कि 10 अतिरिक्त अंक छात्रों को एक ही विषय में या फिर विभिन्न विषयों में बांटे जा सकते हैं, जिससे छात्रों के प्रदर्शन में सुधार हो सके।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम से युवती की फोटो से बनाई अश्लील तस्वीरें, मांगी बड़ी रकम

लखनऊ लोकसभा सीट पर इस बार का चुनाव भी काफी दिलचस्प माना जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मैदान में उतारा है, जबकि समाजवादी पार्टी ने रविदास मेहरोत्रा को टिकट दिया है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने सरवर मलिक को अपना उम्मीदवार बनाया है। सोमवार को होने वाले मतदान के बाद ही यह तय हो सकेगा कि किस उम्मीदवार की किस्मत ईवीएम में कैद होगी।