24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP weather alert: बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान, आकाशीय बिजली व झमाझम बारिश का अलर्ट

उत्तर और पश्चिम बंगाल की खाड़ी में हो रही हलचल के कारण मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। दिन भर आसमान में बादल छाए रहे। भारी बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

2 min read
Google source verification
Weather will change in 24 hoursclouds will heavily rain IMD alert issued

पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी यूपी में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में मौसम के विषय में जानकारी दी है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगले 5 दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश होने की भी संभावना है। कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर सुनील पांडे ने किया जानकारी दिया है। निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उड़ीसा के तट पर स्थित है। जब पूर्वी बंगाल की खाड़ी की ओर जा रहा है। उत्तर प्रदेश के इटावा और फर्रुखाबाद में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। रात में गरज के साथ बारिश होने की अधिक संभावना है। पूरब और दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली दवाओं का असर मौसम पर दिखाई पड़ेगा। मौसम विभाग ने 21.4 मिलीमीटर वर्षा होने का अनुमान लगाया है।

फर्रुखाबाद का मौसम

आज रात में गरज के साथ आंधी और बारिश होने की संभावना है। दिन भर आसमान में बादल छाए रहे। कभी जोर तो कभी हल्की-फुल्की बूंदाबांदी हुई। पूरब और दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाओं का असर मौसम पर पड़ेगा। आगामी 21 सितंबर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार दिनभर रुक-रुक कर जोरदार बारिश होने की संभावना है। आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Chandrayan-3 team: सफल सॉफ्ट लैंडिंग के बाद आशीष मिश्रा की मां से हुई बातचीत, जश्न का माहौल

इटावा का मौसम

इटावा में भी आज दिन भर आसमान में बादल छाए रहे। कभी जोरदार कभी हल्की-फुल्की बूंदाबांदी हुई है। पूरब और उत्तर पूर्व दिशा से आने वाली हवाओं का असर मौसम पर दिखाई पड़ेगा। आज रात में झमाझम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। 21 सितंबर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहने का अनुमान है। सुबह से ही गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। रात में भी यही स्थिति बनी रहेगी। आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है।