21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवी-देवताओं को लेकर इंस्टाग्राम पर अश्लील भाषा और गलत इशारे, जानें किसे किया गया गिरफ्तार?

Use of obscene language and gestures on Instagram इटावा में धार्मिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास कर रहे चार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चारों लोग ने सोशल मीडिया पर धर्म विशेष को लेकर टिप्पणी की।‌ सोशल मीडिया सेल के प्रयासों से पुलिस को हाथ लगी है।

2 min read
Google source verification
पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

Use of obscene language and gestures on Instagram : इटावा में सांप्रदायिक स्वास्थ्य बिगड़ने के आरोप में चार को गिरफ्तार किया गया है। जिन्होंने इंस्टाग्राम पर श्रीराम और सीता को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की। गलत इशारे किए। सोशल मीडिया सेल इटावा की निगरानी में इस बात का खुलासा हुआ। सोशल मीडिया सेल और पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक और मैनुअल साक्ष्य इकट्ठा कर आरोपियों की जानकारी प्राप्त की। लोकेशन ट्रेस कर गिरफ्तार किया गया। मामला बसरेहर थाना क्षेत्र का है।

यूपी के इटावा में पुलिस ने संप्रदाय विशेष के विरुद्ध धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से की गई अभद्र टिप्पणी में चार को गिरफ्तार किया है। जिन पर आरोप है कि इंस्टाग्राम पर भगवान श्री राम और सीता माता के लिए अश्लील भाषा का प्रयोग किया गया है, अश्लील इशारे किए गए। सोशल मीडिया सेल ने संज्ञान में लेते हुए इलेक्ट्रॉनिक और मैनुअल साक्ष्य इकट्ठा किया। इटावा पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों की लोकेशन बसरेहर थाना क्षेत्र के बनकटी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।

इन्हें गिरफ्तार किया गया

थानाध्यक्ष बसरेहर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में त्रिवेंद्र कुमार पुत्र संजीव कुमार, गुलशन कुमार पुत्र अजय कुमार, अंकेश कुमार पुत्र अशोक कुमार निगम, बाबू पुत्र शिवराज सिंह निवास गण नगला काछियाना बसरेहर शामिल है। जिनके खिलाफ बीएस की धारा 299, 196(1)(ए), 353(दो) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिनके पास से मोबाइल भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सोशल मीडिया सेल प्रभारी उपनिरीक्षक यशोदा रानी, थानाध्यक्ष बसरेहर उप निरीक्षक समित चौधरी, उपनिरीक्षक मंजीत प्रसाद सहित अन्य कांस्टेबल शामिल थे।