
रूसी पनडुब्बी में लगी भीषण आग, हादसे में चालक दल समेत सभी 14 सदस्यों की मौत
मॉस्को। रूसी नौसेना की एक पनडुब्बी में आग ( Russian submarine fire ) के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में चालक दल समेत 14 सदस्यों की मौत हो गई।
रूसी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि सोमवार को अचानक समुद्र के बीच में पनडुब्बी में आग लग गई। इसके कारण पनडुब्बी में धुआं भर गया और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि गहरे समुद्री अनुसंधान पोतरूस की जलीय सीमा में एक सैन्य सर्वेक्षण कर रहा था।
कमांडर-इन-चीफ करेंगे घटना की जांच
राज्य द्वारा संचालित न्यूज एजेंसी RIA और TASS ने विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा है कि यह पनडुब्बी अब बैरन सागर (Barents Sea) पर सेवरोमोर्स्क में रूसी उत्तरी बेड़े के बेस पर है और आग लगने की घटना के कारण की जांच शुरू की गई है। मंत्रालय ने कहा कि नौसेना के कमांडर-इन-चीफ के तहत घटना की जांच शुरू हो गई है।
पहले भी हुआ हुआ है हादसा
रूस में इस तरह के हादसे पहले भी हो चुके हैं। इससे पहले 2000 में एक बड़ा हादसा हो गया था। अगस्त 2000 में रूसी परमाणु-शक्ति से चलने वाली पनडुब्बी कुर्स्क ( Kursk ) में दो विस्फोट हुए थे, जिसके बाद बैरन सागर में डूब गई। इस हादसे में सभी 118 लोगों की मौत हो गई थी।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.
Updated on:
03 Jul 2019 10:05 am
Published on:
02 Jul 2019 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allयूरोप
विदेश
ट्रेंडिंग
