5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रिटेन: एक्स ब्वॉयफ्रेंड को प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लड़की ने किया जानलेवा हमला, कोर्ट ने सुनाई 32 माह की सजा

युवती ने एक्स बॉयफ्रेंड को उसकी प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हाल में देखकर अपना आपा खो दिया और उस पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया

2 min read
Google source verification
uk girl

ब्रिटेन: एक्स ब्वॉयफ्रेंड को प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लड़की ने किया जानलेवा हमला, कोर्ट ने सुनाई 32 माह की सजा

लंदन। लंदन के लैनकास्टर में 18 साल की एक युवती ने एक्स बॉयफ्रेंड को उसकी प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हाल में देखकर अपना आपा खो दिया और उस पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया। अना डिकिंसन नामक इस लड़की ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड टाएरोन बैनिस उसकी गर्लफ्रेंड पर चाकुओं से कई हमले किए। इस काम में उसके दो दोस्तों ने भी उसकी मदद की।

कुछ समय पहले हुआ था ब्रेकअप

18 साल की एना का अपने ब्वॉयफ्रेंड से कुछ दिन पहली ही ब्रेकअप हुआ था। तभी से वह टाएरोन को धमकी दे रही थी। फरवरी में जब एना, टाएरोन के घर गई तो उसने देखा कि वह अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ बेड पर आपत्तिजनक हालत में था था।यह देखकर एना का गुस्सा भड़क उठा और उसने टाएरोन पर चाकू से कई वार किए। इस काम के लिए एना को उसके दो दोस्तों से सहयोग मिला।

टाएरोन को गंभीर चोटें

इस घटना में टाएरोन और उसकी गर्लफ्रेंड को गंभीर चोटें आईं थी। उसके कंधे, कलाई, चेहरे, कमर पर चाकू से वार किया गया ।बताया जा रहा है कि घटना के कई महीने बीत जीने के बाद भी उनकी जिंदगी सामान्य नहीं हो पाई है। टाएरोन ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि बताया कि एना ने उसे और उसकी गर्लफ्रेंड को बुरी तरह घायल कर दिया था। टाएरोन की गर्लफ्रेंड ने बताया कि मैं बहुत डरी हुई हूं और फिर से सामान्य जिंदगी जीने के लिए काउंसलर की मदद ले रही हूं।

32 महीने की सजा

कोर्ट ने इस मामले में एना को 32 महीने की सजा सुनाई है। इस काम एना की मदद करने वाले उसके दो दोस्तों को भी अदालत ने दोषी माना।स्टैनली और गार्डनर ननमक एना के दोस्तों को कोर्ट ने दोषी माना और उन्हें भी 32 और 21 महीनों की सजा सुनाई। कोर्ट ने कहा कि इन युवाओं के इनके आक्रामक और खूंखार व्यवहार को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इसलिए इनको कड़ी सजा देने की जरुरत है।