
Oxford University's Corona vaccine to be available from January
लंदन। ऑक्सफोर्ड यूनीवर्सिटी के संयोजन में दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन ब्रिटेन के लोगों को जनवरी से मिलने लगेगी। विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन में ऑक्सफोड वैक्सीन की आपूर्ति जनवरी से शुरू कर दी जाएगी। सरकार की मंशा है कि एक पखवाड़े के भीतर 20 लोगों को ऑक्सफोर्ड अथवा फाइजर वैक्सीन की पहली खुराक दिलवा दी जाए।
सोमवार को मिल मंजूरी
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऑक्सफोर्ड वैक्सीन को ब्रिटिश नियामकों की मंजूरी की प्रतीक्षा है, जो संभवत: सोमवार को मिल सकती है। मंजूरी मिलने के बाद संभवत: जनवरी के दूसरे सप्ताह तक प्रमुख स्थानों पर टीकाकरण केंद्र खोल दिये जाएंगे।
ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन कम खर्चीली
रिपोर्ट के मुताबिक फाइजर वैक्सीन की तुलना में ऑक्सफोर्ड वैक्सीन को संग्रहित करना आसान है और यह कम खर्चीला भी है। इसलिए माना जा सकता है कि दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को इससे अधिक फायदा होगा।
Published on:
27 Dec 2020 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allयूरोप
विदेश
ट्रेंडिंग
