28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रिंस हैरी-मेगन की शादी में जुटा विंडसर कैसल, 592 घंटे में बना मिनिएचर वर्जन हुआ वायरल

ब्रिटेन में 19 मई को होने वाली शाही शादी पर टिकीं दुनिया भर की निगाहें। 37000 लेगो ब्रिक्स से 592 घंटे में तैयार हुआ विंडसर कैसल का मिनिएचर वर्जन

2 min read
Google source verification
royal wedding

लंदन। दुनिया भर की निगाहें ब्रिटेन में 19 मई को होने वाली शाही शादी पर टिकी हैं। यही वो दिन होगा जब शाही परिवार के शहजादे हैरी अपनी अमरीकी गर्लफ्रैंड मेगन मर्कल के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। खास बात यह है कि शाही परिवार के समारोह की तैयारियां भी जोर शोर से शुरू हो गई हैं। विंडसर कैसल भी प्रिंस हैरी और मर्केल की शादी की तैयारियों में जुटा है। हाल में विंडसर कैसल ने इस शादी परिवार की शादी को समर्पित करते हुए वेडिंग का मिनिएचर वर्जन तैयार किया है।

आत्मघाती हमले से दहला इंडोनेशिया, चर्चा के बाहर हुए हादसे में 6 लोगों की मौत, कई घायल

37000 लेगो क्यूब, 592 घंटे में तैयार हुआ वर्जन
विंडसर कैसल की ओर से तैयार किए गए मिनिएचर वर्जन में 37000 लेगो ब्रिक्स का इस्तेमाल किया गया है। जबिक इसे तैयार करने में करीब 592 घंटे का वक्त लगा है। इस मिनिएचर वर्जन में शादी का पूरा नजारा तैयार किया गया, जिसमे रॉयल कपल भी प्रमुख रूप से शामिल है। 10 सेमी का स्टेज तैयार किया गया है जिसमें मेगन मर्केल अपने होने वाले पति प्रिंस हैरी के साथ बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। 200 लेगो ब्रिक्स की मदद से शाही बग्गी को तैयार किया गया है जिसमें दोनों कपल बैठकर विवाह स्थल तक पहुंचते हैं।

कर्नाटक चुनाव का दिलचस्प मोड़, कान्स में ऐश्वर्या का बटरफ्लाइ लुक, 5 बड़ी खबर एक क्लिक पर

ऐसे होगी रॉयल वेडिंग
आपको बता दें कि ये शादी समारोह लंदन से 34 किलोमीटर दूर विंडसर कैसल के सेंट जॉर्ज चैपल चर्च में होगा। शादी की रस्में 19 मई को ब्रिटेन के स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर को शुरू होगी। शादी समारोह के बाद नवविवाहित जोड़ा ख़ास शाही गाड़ी में सवार होकर विंडसर शहर से निकलेगा।

600 मेहमान करेंगे शिरकत
विंडसर में ही विंडसर कैसल है, जो महारानी के आधिकारिक आवासों में से एक है। यहां से निकलकर ये लोग सेंट जार्ज हॉल पहुंचेंगे. यहां महारानी की ओर से दावत दी जाएगी, जिसमें क़रीब 600 मेहमान शिरकत करेंगे. इसके बाद शाम को नवविवाहित जोड़ा अपने 200 क़रीबी दोस्तों के साथ फ्रोगमोर हाउस में जश्न मनाएगा।