
ब्रिटेन: नाइट क्लब के बाहर सरेआम महिला की पिटाई, घटना का वीडियो वायरल
लंदन। इंग्लैंड के शहर एसेक्स में सड़कों पर लोगों को लूटने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार देर रात घटे एक भयानक हादसे में एक आदमी ने एसेक्स नाइटक्लब के बाहर एक महिला को पंच मारकर उसे बेहोश कर दिया। घटना के चौंकाने वाले फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक युवा ठग एक महिला दो बार चेहरे पर मारता है। इससे पहले गैन्स हिल नामक नाइट क्लब के बाहर दोनों बहस करते हैं।
घटना के बाद जारी हुए वीडियो में ठग को शिकार महिला के सामने खड़े देखा जा सकता है। वह महिला को लूटने और उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश करता है। महिला चिल्लाती है। लेकिन महिला के चिल्लाते ही ठग उसके चेहरे पर घूंसा मार देता है। उसके आस-पास के लोग डर और दशहत में इधर-उधर भागने लगते हैं। महिला ने फिर किसी तरह खड़ा होने का प्रयास किया और लुटेरे का गिरेबान पकड़ लिया , लेकिन लुटेरे ने फिर से उसके सिर पर प्रहार किया और उसे जमीन पर गिरा दिया। महिला जमीन पर गिरी हुई चिल्लाती है, लेकिन तभी लुटेरे ने उसके सिर पर दोबारा चोट की और उसे बेहोश कर दिया।
गिरफ्त में युवक
योब नाम के इस युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पीड़ित महिला के मित्र ने इस घटना के रिपोर्ट लिखवाई। उसने पुलिस से कहा कि "हाँ उसने मेरे दोस्त के साथ ऐसा किया, उसने मेरी दोस्त के गिरने के बाद भी उसे पैर से मारा ।" पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "रेडब्रिज में आईजी 2 पर नाइट क्लब के बाहर एक महिला पर हमला करने के मामले की जांच की जा रही है।"
वायरल हुआ वीडियो
इस घटना के वीडियो को इसे फेसबुक और ट्विटर पर हजारों बार साझा किया गया है। सोशल मीडिया पर इस घटना के विरोध में लोगों ने जमकर अपना क्रोध दिखाया। लोगों ने उम्मीद जताई कि महिला ठीक होगी। साथ ही लोगों ने लुटेरे के लिए कड़ी सजा की मांग की।
Published on:
31 Jul 2018 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allयूरोप
विदेश
ट्रेंडिंग
