scriptNEET 2020: नीट फॉर्म में रह गई गलती तो जल्द पढ़े ये खबर, चूक ना जाएं मौका | NEET 2020: a mistake in neet form, read this news soon, don't miss it | Patrika News
एग्‍जाम टिप्‍स एंड ट्रिक्स

NEET 2020: नीट फॉर्म में रह गई गलती तो जल्द पढ़े ये खबर, चूक ना जाएं मौका

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने विद्यार्थियों को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेंस टेस्ट (नीट) के फार्म में रही त्रुटियां सुधारने का मौका दिया है।

Jan 29, 2020 / 02:49 pm

Jitendra Rangey


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) (National Testing Agency (NTA) ने विद्यार्थियों को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेंस टेस्ट (नीट) के फार्म में रही त्रुटियां सुधारने का मौका दिया है। 3 मई 2020 में होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2020 – National Eligibility cum Entrance Test) के लिए जिन छात्रों ने आवेदन किया है यदि उन्होेंने फॉर्म भरते समय कोई गलतियां कर दी हो तो छात्र 31 जनवरी तक त्रुटियां सुधार सकेंगे। अगर आप इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, जल्द अपनी गलतियों में सुधार करें।
31 के बाद नहीं मिलेगा मौका
यदि किसी छात्र से फॉर्म भरते समय कोई गलती हो गई तो तुंरत सुधार लें। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने विद्यार्थियों को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेंस टेस्ट (नीट) के फार्म में रही त्रुटियां सुधारने के लिए 31 जनवरी तक की समय सीमा निर्धारित की है। 31 तक त्रुटियां सुधार सकेंगे। फिर एजेंसी विद्यार्थियों की सूचना को अंतिम मानते हुए फार्म की जांच करेगी।

Home / Education News / Exam Tips & Tricks / NEET 2020: नीट फॉर्म में रह गई गलती तो जल्द पढ़े ये खबर, चूक ना जाएं मौका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो