scriptCBSE 12th Exam शनिवार से स्टार्ट, 10 मई तक आ जाएगा रिजल्ट भी! | CBSE board 12th Exam starts from 2 march, result will be on 10 may | Patrika News

CBSE 12th Exam शनिवार से स्टार्ट, 10 मई तक आ जाएगा रिजल्ट भी!

locationजयपुरPublished: Mar 01, 2019 03:36:49 pm

Central Board of Secondary Education (CBSE) बोर्ड के 12th परीक्षा के एग्जाम्स शनिवार 2 अप्रैल से शुरु हो रहे हैं।

cbse exam 2019

cbse exam 2019

Central Board of Secondary Education (CBSE) बोर्ड के 12th परीक्षा के एग्जाम्स शनिवार 2 अप्रैल से शुरु हो रहे हैं। बोर्ड की डेटशीट के अनुसार 2 अप्रैल को 12वीं कक्षा के पहले कोर सब्जेक्ट इंग्लिश का पेपर होगा जबकि आखिरी पेपर 12th कक्षा का मल्टीमीडिया विषय का 03 अप्रैल 2019 को होगा। सीबीएसई बोर्ड की डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://cbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं अथवा http://cbse.nic.in/newsite/circulars/2018/Class-XII_dt_sheet.pdf पर क्लिक करके भी डाउनलोड किया जा सकता है।

सीबीएसई बोर्ड के अनुसार सभी परीक्षाएं सुबह की शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरु होगी तथा स्टूडेंट्स को सुबह 10 बजे एग्जाम रूम में पहुंचना अनिवार्य होगा। 10 बजे छात्रों को आंसरशीट बांट दी जाएगी। परीक्षा सुबह 10:30 से शुरू होगी और छात्रों को 15 मिनट पहले यानी 10:15 बजे प्रश्नपत्र मुहैया करा दिए जाएंगे और 10.30 बजे छात्र सवालों के जवाब लिखना शुरू कर देंगे।

बोर्ड ने कहा कि इस बार 10th तथा 12th परीक्षा का रिजल्ट जल्दी घोषित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 20 अप्रैल तक सभी एग्जाम पेपर्स का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जाएगा तथा 10 मई 2019 से पहले 10th तथा 12th परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो