scriptCISCE ने किया बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान, जानें पूरा टाइम टेबल | cisce-board-examinations-10th-and-12th-for-the-remaining-subjects | Patrika News
परीक्षा

CISCE ने किया बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान, जानें पूरा टाइम टेबल

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने शेष ICSE (कक्षा X) और ISC (कक्षा XII) की 2020 परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी।

May 23, 2020 / 05:39 am

Jitendra Rangey

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने शेष ICSE (कक्षा X) और ISC (कक्षा XII) की 2020 परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी।

नए शेड्यूल के अनुसार, CISCE कक्षा X के लिए शेष परीक्षाएं 2 से 12 जुलाई और कक्षा XII की परीक्षाएं 1 जुलाई से 14 जुलाई तक आयोजित होगी।
सीआईएससीई निम्नलिखित पत्रों के लिए आईसीएसई परीक्षा आयोजित करेगा – भूगोल एच.सी.जी. पेपर 2, जीव विज्ञान विज्ञान पेपर 3, अर्थशास्त्र, समूह III वैकल्पिक, हिंदी और कला पेपर 4. आईएससी परीक्षा के विषय जीव विज्ञान पेपर 1, व्यावसायिक अध्ययन, भूगोल, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान पेपर 1, वैकल्पिक अंग्रेजी और कला हैं।
शेष परीक्षाओं के आयोजन के बाद, CISCE 6-8 सप्ताह के भीतर परिणामों की घोषणा करेगा।

बोर्ड के परिणामों के अधीन, स्कूल ग्यारहवीं कक्षा में आईसीएसई छात्रों को अस्थायी प्रवेश दे सकते हैं। शेष पेपरों के संचालन की प्रतीक्षा करते हुए स्कूल उनके लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू / जारी रख सकते हैं।
ICSE टाइम टेबल 2020

दिनांक विषय
02.07.2020 भूगोल एच.सी.जी. पेपर 2
04.07.2020 आर्ट पेपर 4
06.07.2020 समूह III वैकल्पिक
08.07.2020 हिंदी
10.07.2020 जीव विज्ञान विज्ञान पेपर 3
12.07.2020 अर्थशास्त्र

ISC टाइम टेबल 2020

दिनांक विषय
01.07.2020 जीव विज्ञान पेपर 1
03.07.2020 बिजनेस स्टडीज
05.07.2020 भूगोल
07.07.2020 मनोविज्ञान
09.07.2020 समाजशास्त्र
11.07.2020 होम साइंस पेपर 1
13.07.2020 ऐच्छिक अंग्रेजी
14.07.2020 आर्ट 5 – शिल्प

Home / Education News / Exam / CISCE ने किया बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान, जानें पूरा टाइम टेबल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो