3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CLAT, AILET, LSAT, AIBE : यहां जानें सबके बारे में

इंजीनियरिंग और मेडिकल की ही तरह लॉ की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को भी देश के नामचीन कॉलेजिस में एडमिशन पाने के लिए कॉम्पीटिशन फाइट करना पड़ता है।

2 min read
Google source verification
CLAT 2019

CLAT 2019

इंजीनियरिंग और मेडिकल की ही तरह लॉ की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को भी देश के नामचीन कॉलेजिस में एडमिशन पाने के लिए कॉम्पीटिशन फाइट करना पड़ता है। क्लैट के अलावा भी कुछ एंट्रेंस एग्जाम होते हैं, जिन्हें पास कर देश के अच्छे लॉ कॉलेजिस में एडमिशन पाया जा सकता है। यहां जानें साल २०१९ में होने वाले तमाम लॉ एंट्रेंस एग्जाम और उनके शेड्यूल के बारे में -

क्लैट २०१९

हर साल कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) का आयोजन अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट डिग्री लॉ प्रोग्राम में एडमिशन के लिए किया जाता है। पिछले साल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस्ड लीगल स्टडीज ने यह परीक्षा १३ मई को देशभर के विभिन्न सेंटर्स पर आयोजित करवाई थी। अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट पेपर दोनों ही दो-दो घंटे के होते हैं। हालांकि यूजी का पेपर कुल २०० अंकों का होता है, जबकि पीजी पेपर १५० अंक का होता है। क्लैट की परीक्षा में हर गलत जवाब के लिए ०.२५ अंक काटे जाते हैं।

क्लैट शेड्यूल

क्लैट २०१९ एग्जाम नोटिफिकेशन - २० दिसंबर २०१८
क्लैट २०१९ एप्लीकेशन फॉर्म - १ जनवरी से ३१ मार्च २०१९
क्लैट एडमिट कार्ड - २६ अप्रेल २०१९
क्लैट परीक्षा २०१९ - १३ मई २०१९
आंस्वर की अपलोड - १५ मई २०१९
क्लैट २०१९ रिजल्ट - ३१ मई से ३० जून के बीच

एलसैट

यूएस बेस्ड लॉ स्कूल एडमिशंस काउंसिल (एलसैक) के साथ मिलकर हर साल लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (एलसैट) का आयोजन किया जाता है। देशभर में कुल ८० लॉ स्कूल हैं जहां एलसैट के स्कोर के आधार पर अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन मिलता है।

एलसैट २०१९ का पेपर चार भागों में बंटा होगा। हर भाग को पूरा करने के लिए ३५ मिनट का समय मिलेगा। एलसैट २०१९ का शेड्यूल जारी होना बाकी है।

ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (एआईबीई)

ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन ओपन बुक एग्जाम है। यह ११ भाषाओं में आयोजित किया जाता है और इस परीक्षा को क्लीयर करने के लिए न्यूनतम ४० प्रतिशत स्कोर हासिल करना जरूरी है। इस परीक्षा को क्वालिफाई करने वालों को बीसीआई की ओर से सर्टिफिकेट ऑफ प्रेक्टिस दिया जाता है।

एआईबीई शेड्यूल

ऑनलाइन रजिस्टे्रशन - मार्च २०१९
आवेदन की आखिरी तारीख - मई २०१९
परीक्षा तारीख - जून २०१९

एआईएलईटी २०१९

ऑल इंडिया नेशनल लॉ एंट्रेंस टेस्ट (एआईएलईटी) की परीक्षा ५ मई २०१९ को आयोजित की जाएगी। इसके लिए एडमिशन नोटिस जनवरी २०१९ के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा और इसके लिए आवेदन ऑनलाइन किया जा सकेगा। यह परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है और इसे पास करने वाले कैंडिडेट्स पांच साल बीए एलएलबी (ऑनर्स) प्रोग्राम, वन ईयर एलएलएम और पीएचडी प्रोग्राम्स में एडमिशन ले पाते हैं।