
CLAT Result 2020 released at consortiumofnlus.ac.in, how to check
नई दिल्ली। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) ने सोमवार शाम को CLAT 2020 का परिणाम ( CLAT 2020 result ) घोषित कर दिया है। संघ की आधिकारिक वेबसाइट www.consortiumofnlus.ac.in पर CLAT परिणाम उपलब्ध कराया गया है। उम्मीदवार इस पेज के जरिये भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
CLAT Result 2020 और मेरिट सूची की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके इस वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। CLAT-2020 की समेकित मेरिट सूची कंसोर्टियम की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है।
उम्मीदवार अपने व्यक्तिगत लॉगिन आईडी के माध्यम से श्रेणी रैंक और अन्य विवरणों की जांच कर सकते हैं और अपना CLAT परिणाम/स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि CLAT 2020 परीक्षा 28 सितंबर को ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। CLAT काउंसलिंग 2020 आगामी 6 अक्टूबर को शुरू होगी और 9 अक्टूबर को पहला आवंटन होगा।
CLAT 2020 रिजल्ट/स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
इससे पहले कंसोर्टियम की वेबसाइट पर परीक्षा के बाद जारी अधिसूचना में CLAT परिणाम की तारीख की पुष्टि की गई थी। लगभग 59,334 उम्मीदवारों ने इस वर्ष CLAT 2020 परीक्षा दी थी। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 28 सितंबर 2020 को परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन टेस्ट के रूप में आयोजित किया गया था। कंसोर्टियम ने पहले ही CLAT की फाइनल आंसर की प्रकाशित कर दी है।
सोमवार को घोषित किए गए नतीजों में CLAT 2020 UG में 150 के बजाय 147 अंकों का मूल्यांकन किया जाएगा और CLAT PG परिणाम 120 के बजाय 119 में। यह संशोधन अंतिम CLAT उत्तर कुंजी की प्रतिक्रियाओं पर विचार करने और प्रश्नों को हटाने के बाद किया गया है।
कैसे डाउनलोड करें CLAT 2020 मेरिट लिस्ट
कंसोर्टियम उम्मीदवारों को CLAT मेरिट लिस्ट 2020 को डाउनलोड करने की भी अनुमति देगा। उम्मीदवार 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2020 तक CLAT काउंसलिंग प्रक्रिया और प्रवेश के लिए विकल्प चुन सकते हैं। हालांकि प्रवेश के लिए अधिकृत निकाय 6 और 7 अक्टूबर के बीच 50,000 रुपये का काउंसलिंग शुल्क जमा करना शुरू कर देगा।
Updated on:
05 Oct 2020 05:27 pm
Published on:
05 Oct 2020 05:19 pm

बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
