
सीआरपीएफ ने कांस्टेबल (तकनीकी और ट्रेड्समैन) के पदों पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अब अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। सीआरपीएफ ने अपनी वेबसाइट पर परीक्षा का पैटर्न और पूरा सिलेबस भी जारी किया है। परीक्षा से पहले इस सिलेबस को देखकर रिवीजन कर सकते हैं।
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ ने परीक्षा का जो पैटर्न जारी किया है, उसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रस्न पूझे जाएंगे, जिन्हें 90 मिनट में हल करना होगा। प्रश्न वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। प्रश्न पत्र द्वीभाषी के रूप में सेट किया जा रहा है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग भी होगी। हिंदी और अंग्रेजी के आप्शनल विषय में 25 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए 90 मिनट का समय है। इसके अलावा जनरल एप्टीट्यूट, जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटीटेटिव एप्टीट्यूट में भी 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस प्रकार कुल 100 प्रश्न का पेपर होगा, जिसके नंबर भी 100 दिए जाएंगे।
सामान्य बुद्धि और रीजनिंगः इसमें एनालागी, समानताएं और भेद, स्थानिक, दृश्यता, स्थानिक उन्मुखीकरण, दृश्य स्मृति, डिस्क्रिमिनेशन, प्रेक्षण, संबंध अवधारणाएं, अंकगणितीय तर्क और रेखांकन वर्गीकरण, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, गैर-मौखिक श्रंखला, कोडिंग और डिकोडिंग इत्यादि।
सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता
इस खंड में भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रस्न पूछे जाएंगे। इसमें खेल, इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक विज्ञान, सामान्य नीति, भारतीय संविधान, वैज्ञानिक अनुसंधान आदि।
प्रारंभिक गणित
संख्या प्रणाली, पूर्ण संख्याओं की गणना, दशमलव अंश और संख्याओं के बीच संबंध। मौलिक अंकगणितीय संचालन, प्रतिशत अनुपात और समानुपात, औसत, दिलचस्पी, लाभ और हानि, छूट, क्षेत्रमिति, समय और दूरी, अनुपात और समय, समय और कार्य आदि।
अंग्रेजी/हिन्दी
Ability to understand correct English, Error recognition,Basic comprehension and writing ability, etc.
Fill in the blanks (using verbs, prepositions, articles, etc)
Vocabulary, Spellings, Grammar, Sentence Structure,Synonyms, Antonyms, Sentence Completion,
Phrases and Idiomatic use of Words, etc.
4 और 5 जुलाई की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
RPF Constable Tradesman Admit Card 2023. सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) ने मंगलवार 27 जून को कॉन्सटेबल (तकनीकी और ट्रेड्समैन) भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए। यह परीक्षा 4 और 5 जुलाई को होने वाली है। एडमिट कार्ड सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। इसी एडमिट कार्ड को दिखाकर परीक्षा कक्ष में एंट्री दी जाएगी।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बड़े पैमाने पर कांस्टेबल (तकनीकी और ट्रेड्समैन) की भर्ती कर रहा है। इसकी परीक्षा 4 और 5 जुलाई को देशभर के कई सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी। मंगलवार को इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट https://rect.crpf.gov.in/ पर यूजर आईडी और पासवर्ड भरकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इसका स्क्रीन शॉट या प्रिंट निकालकर ही जाएं। इसके बगैर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 4 और 5 जुलाई को है, उनके लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं और जिनकी परीक्षा 6 से 12 जुलाई के बीच हैं, उनके एडमिट कार्ड 29 जुलाई को जारी किए जाएंगे। गौरतलब है कि जिनकी परीक्षा 1 से 3 जुलाई 2023 के बीच होना है, उनके एडमिट कार्ड 25 जून को जारी कर दिए गए थे।
ऐसे होगा चयन
सीआरपीएफ अपने बड़े भर्ती अभियान के तहत 9212 पदों पर भर्ती कर रहा है। इसमें पुरुषों के लिए 9105 पद हैं और महिलाओं के लिए 107 पद हैं। इन पदों की भर्ती परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को पीएसटी, पीइटी, डाक्यूमेंट वेरिफिकेसन और मेडिकल परीक्षण के बाद नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
0-सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करेंगे।
0-rect.crpf.gov.in के होम पेज पर जाएंगे।
0-यहां कांस्टेबल ट्रेड्स मैन एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करेंगे।
0-आवेदन संख्या भरकर लागइन करेंगे।
0-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद प्रिंट निकाल लेंगे।
देश और दुनिया में निकलने वाले एजुकेशन कोर्स, करियर कोर्स और सरकारी नौकरी के लिए देखतें रहें patrika.com/jobs/
सरकारी नौकरी से जुड़ी जानकारी यहां देखें
यह मंत्र आपको दिला सकता है बड़ी कंपनियों में एन्ट्री, इन बातों का रखें ध्यान
Sarkari Job: 4644 पदों पर निकली पटवारी भर्ती, शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
government jobs: देश में इस समय कहां-कहां निकली है सरकारी नौकरी, देखें लिस्ट
AIIMS में बड़े पैमाने पर सरकारी भर्ती, 45 साल वाले भी कर सकते हैं आवेदन
courses: इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का शानदार मौका, इन कोर्सेस में हैं काफी स्कोप
Updated on:
27 Jun 2023 06:54 pm
Published on:
27 Jun 2023 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
