भोपालPublished: Jun 26, 2023 06:23:21 pm
Manish Gite
diploma and certificate courses - मध्यप्रदेश के इंदौर में एमएसएमई के कोर्स में एडमिशन का अच्छा मौका...।
मध्यप्रदेश के एमएसएमई टेक्नालाजी सेंटर में 7 कोर्स में एडमिशन के लिए सूचना जारी हुई है। इन कोर्सेस को पूरा करने के बाद अभ्यर्थी को अच्छी-खासी सैलरी पर नौकरी मिलती है। इंदौर स्थित इंडो-जर्मन टूल रूम के एमएसएमई टेक्नोलाजी सेंटर में एआईसीटीई/एनसीव्हीटी स्वीकृत डिप्लोमा और आईटीआई पाठ्यक्रम शामिल हैं.