
CUET PG 2023 Exam Reschedule
CUET PG 2023 Exam Reschedule: पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 की कई परीक्षाओं को री-शेड्यूल किया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से एग्जाम री-शेड्यूल को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। NTA की तरफ से 60 कोर्स के लिए CUET पीजी एग्जाम री-शेड्यूल लिस्ट जारी की गयी है। जिन 60 पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा को पुनर्निर्धारित किया गया है उनमें अंग्रेजी, गणित, कॉमर्स, राजनीति विज्ञान, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास और अन्य विषय शामिल हैं। पाठ्यक्रमों की पूरी लिस्ट CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध है। सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा का आयोजन 5 जून से 17 जून 2023 के लिए किया गया था। जिसे तीन शिफ्ट में आयोजित किया जा रहा है।
सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा का आयोजन 5 जून से 17 जून 2023 के लिए किया गया था। जिसे तीन शिफ्ट में आयोजित किया जा रहा है। पहली शिफ्ट की समय सुबह 8:30 से 10:30, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12 से 2 बजे और तीसरी शिफ्ट की परीक्षाओं का आयोजन 3:30 बजे से 5:30 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा सीबीटी यानी कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन मोड में ली जाएगी। जिन परीक्षाओं को पुनर्निर्धारित किया है उनकी परीक्षा तिथियों की जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वार जल्द जानकारी दी गई जाएगी।
पूरी लिस्ट देखने के लिए - यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें- NIRF Ranking 2023: NIRF रैंकिंग में IISC बैंगलोर टॉप यूनिवर्सिटी और इंजीनियरिंग में IIT मद्रास सर्वश्रेष्ठ
पूरी लिस्ट कैसे देखें ?
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.inपर जाएं।
अब वेबसाइट की होम पेज पर Latest News के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद Public Notice regarding 60 courses of CUET(PG) 2023 which would be held again के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अगले पेज पर Check List के लिंक पर जाना होगा।
लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में मिलेगी।
अब इसे आप डाउनलोड भी कर सकते है।
Published on:
05 Jun 2023 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
