
CUET UG 2024
CUET UG Big Update 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को डेटशीट का इंतजार रहता है। डेटशीट की मदद से परीक्षा की तैयारी करना आसान हो जाता है। एनटीए (National Testing Agency) भी जल्द ही सीयूईटी यूजी परीक्षा की डेटशीट (CUET UG Exam Datesheet) जारी कर सकता है। देश भर की सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय और अन्य विश्वविद्यालय में दाखिला पाने के लिए हर साल लाखों की संख्या में छात्र CUET की परीक्षा देते हैं।
वहीं सीयूईटी परीक्षा को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। इस साल पहली बार सीयूईटी यूजी परीक्षा (CUET UG Exam) दो मोड में आयोजित की जाएगी। सीयूईटी यूजी परीक्षा अभी तक सिर्फ ऑनलाइन मोड में होती थी, वहीं अब इसे ऑफलाइन मोड में भी आयोजित किया जाएगा।
सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा 15 से 31 मई के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 अप्रैल 2024 को खत्म हुई है। इस साल सीयूईटी परीक्षा दो मोड में आयोजित की जाएगी। इसे हाइब्रिड एग्जाम पैटर्न कहा जा रहा है (CUET UG Exam Pattern)।
सीयूईटी यूजी परीक्षा अप्रैल महीने में 20 तारीख तक जारी की जा सकती है। अभी तक अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के जरिए ही परीक्षा की जानकारी मिल पाती थी। लेकिन अब डेटशीट जारी होने से उन्हें पहले से परीक्षा के बारे में आईडिया मिल जाएगा। इसका फायदा उन छात्रों को होगा, जिन्होंने दूसरे जिला या स्टेट का एग्जाम सेंटर डाला है और जिन्हें परीक्षा देने के लिए ट्रैवल करना पड़ सकता है।
Updated on:
07 Apr 2024 04:25 pm
Published on:
07 Apr 2024 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
