1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIM, Udaipur से करें मैनेजमेंट फॉर एग्जीक्यूटिव्स में PG कोर्स, मिलेगी बढ़िया नौकरी

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, उदयपुर (IIMU) ने 15 महीने के फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर एग्जीक्यूटिव्स (PGPX) में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Nov 11, 2018

IIM,admission,career courses,Indian Institute of Management,Management course,top college,top universities,

career courses, IIM, Indian institute of management, management course, top college, top universities, admission

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, उदयपुर (IIMU) ने 15 महीने के फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर एग्जीक्यूटिव्स (PGPX) में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। एडमिशन शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए होंगे। यह ड्युअल डिग्री प्रोग्राम ग्लोबल सप्लाई चेन मैनेजमेंट में संचालित किया जाएगा। इस प्रोग्राम में 4 मॉड्यूल के तहत विभिन्न कोर्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ेः Kenny Troutt जिन्होंने तय किया सड़क से महल तक का सफर, जानिए उनके सक्सेस सीक्रेट्स

ये भी पढ़ेः बनें फाइनेंशियल एडवाइजर, शानदार कॅरियर के साथ कमाएंगे शानदार इनकम

आवेदन की अंतिम तिथि : 15 नवम्बर, 2018

आवश्यक योग्यता :
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से संबंधित विषय में चार वर्षीय बैचलर्स डिग्री और समकक्ष प्राप्त। स्टूडेंट को प्रवेश के समय लैंग्वेज असेस्मेंट टेस्ट के तहत टॉफेल या आइईएलटीएस पास सर्टिफिकेट देना होगा। इसकेे अलावा न्यूनतम तीन वर्षीय कार्यानुभव होना अनिवार्य है।

प्रवेश प्रक्रिया
वेलिड जीमैट/जीआरई स्कोर के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

यहां नोटिफिकेशन देखें :
https://www.iimu.ac.in/programs/post-graduate-programme-in-management-for-executivespgpx/pgpx-at-a-glance

अधिक जानकारी के लिए देखें : https://www.iimu.ac.in/